बिलासपुर। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के संयुक्त तत्वाधन में शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल राजेंद्र नगर के बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरण किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी ने संस्था के काम की सराहना की..
गुरुवार को नेहरू चौक स्थित राजेंद्र नगर स्कूल में छात्र-छात्राओं को शिक्षण सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मारवाड़ी महिला सम्मेलन (नारी शक्ति,राष्ट्र शक्ति) ने बच्चों को पेन, कापी, पुस्तक व अन्य सामग्री बांटे गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सीए दिनेश अग्रवाल ने बच्चों को मेहनत करके आगे बढ़ने के लिए प्रेरीत किया। मारवाड़ी महिला सम्मेलन के बाल विकास प्रमुख अरूणा अग्रवाल ने कहा 20 सालों से
स्कूल से जुड़ी हूं। समय-समय पर डोनेशन देते हैं।उन्होंने कहा की बच्चों को पढ़ाई के लिए जो भी मदद चाहिए। अपने प्राचार्य व शिक्षकों के माध्यम से हमारे तक अपनी बात पहुंचाएंगे। मुझे बहुत आनंद आएगा कि हमारे स्कूल के बच्चे क्या चाहते हैं। हमारी संस्था जितना हो सके हर संभव मदद करेगी। कार्यक्रम के अंत में स्कूल के शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डीईओ एस प्रसाद व लायंस क्लब बिलासपुर संकल्प के अध्यक्ष क्षमा सिंह समेत शिक्षक व बच्चे उपस्थित थ्ो।