– बिलासपुर के सिविल लाइन पुलिस ने चाकू लेकर लोगों को धमकाने वाले दो आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है बता दें कि जो आरोपी पकड़ आया है वह आदतन अपराधी है और इससे पहले भी उसके कई मामले शहर के अलग-अलग थानों में दर्ज है.. छोटी उम्र से अपराध की दुनिया में कदम रखने वाले मगरपारा निवासी गदर एक बार फिर पुलिस के हत्थे चढ़ गया है इस बार मामला चाकू हाथ में लेकर अपने साथी के साथ मिलकर लोगों को चमकाने का है पूरा शहर जहां एक और 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहा था वहीं दूसरी ओर यह आदतन अपराधी अपने दोस्त के साथ मिलकर सिविल लाइन थाना अंतर्गत आने वाली मरी माई इलाके में लोगों को पकड़ पकड़ कर धमकी दे रहा था लोगों ने इसकी सूचना सिविल लाइन पुलिस को दी रिपोर्ट सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां से आदतन अपराधी अपने साथी के साथ भाग निकला.. कई मामलों में संलिप्त होने वाले इस आरोपी को 2 दिन बाद आखिर पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की मामले का खुलासा आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने किया.. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप ने बताया कि इस आरोपी के कई मामले पहले भी कई थानों में दर्ज हो चुके हैं और आरोपी के अब पकड़ आने के बाद पुराने मामलों को भी खंगालने का काम किया जा रहा है..
Trending Now