योग आयोग के सदस्य रविन्द्र सिंह जी बिनोबानगर गायत्री मंदिर चौक मे अजादी के पावन पर्व पर ध्वज फहरा कर सलामी दिये।
छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव एंव बिलासपुर नगर निगम के पार्षद रविन्द्र सिंह ठाकुर जी ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा की देश की अजादी मे महात्मा गांधी नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसे महापुरुषो कि कुर्बानी को भुलाया नही जा सकता
हम सभी कि जुम्मेदारी है की देश की एकता व अखण्डा को बनाये रखे।
कार्यक्रम मे प्रमुख रुप मे वरिष्ठ कांग्रेस नेता शिवा मुदिलयार चन्द्रहास शर्मा प्रशांत पाण्ङेय संगीत मोइत्रा अजय गोस्वामी गुलशन सिंह बब्लु आङील राजा यादव दिपक देवांगन लक्की यादव प्रमोद श्रीवास महेश यादव बाबूलाल छोटु यादव शिवचरण आङील नंदु यादव दिना श्रीवास शिव चरण यादव रामेश्वर आङील उदय गंवानी पिन्टु आङील सजय यादव हरीश चेलकर नेब्रोन मसीह नरेन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे ।
Trending Now