स्वतंत्रता दिवस पर सभापति अंकित गौरहा विभिन्न आयोजनों में हुए सम्मिलित व प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं..
• बिलासपुर -:- भारतवर्ष में स्वतंत्रता की 75 वी वर्षगांठ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। हमारा देश करीब 200 साल बाद 1947 में आजाद हुआ उसमें कई स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी। इस दिन हम अपने राष्ट्र के गौरव तिरंगे को सम्मान देते हैं साथ ही उन वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को भी याद करते हैं जिनकी वजह से हमारा भारत देश आजाद हुआ है।
राष्ट्रीय पर्व पर बिलासपुर जिले में विभिन्न आयोजन हुए जिसमें जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने जिला पंचायत व विधायक कार्यालय बिलासपुर,ग्राम सेमरा प्राथमिक व मिडिल स्कूल,हरदीकला के कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।
अपने संबोधन में गौरहा ने कहा कि भारत एक ऐसा देश जहां करोड़ों लोग विभिन्न धर्म परंपरा और संस्कृति के साथ निवास करते हैं और स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर सभी पूरी खुशी के साथ उत्सव मनाते हैं,इस दिन हम सभी भारतीयों को संकल्प लेना चाहिए की भारत की एकता,अखंडता और मातृभूमि के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर देंगे। आज भी उन महान विभूतियों को याद करके आंखें नम हो जाती हैं जिन्होंने भारत की आजादी अपना सर्वस्व अर्पण कर दिया और आज हम सभी का यह दायित्व है कि देश की एकता उन्नति और प्रगति के लिए हम सभी मिलकर को प्रयासरत रहना चाहिए।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत सेमरा सरपंच उर्मिला कस्तूरिया, उपसरपंच बारातू साहू,हरदीकला सरपंच शैल बाई ध्रुव,श्रवण ग्रुप,उपसरपंच उकेश वर्मा,संतुला पाटले व स्कूल के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।