बिलासपुर का सीएमडी कॉलेज आए दिन किसी न किसी मामले को लेकर सुर्खियों में बना रहता है छात्र संघ चुनाव से लेकर कार्यक्रम तक सीएमडी कॉलेज कि शहर में अपनी एक अलग पहचान है कभी विवादों को लेकर तो कभी अपने अच्छे कार्यों को लेकर सीएमडी कॉलेज का नाम लोगों की जुबां पर बना रहता है ऐसा ही एक नया मामला सीएमडी कॉलेज के केमिस्ट्री डिपार्टमेंट से निकल कर सामने आ रहा है जहां केमिकल एसोसिएशन एक्टिविटी के लिए केमिस्ट्री डिपार्टमेंट के छात्रों को डिपूपारा विद्यानगर ले जाया गया था.. जहां फिनाइल से लेकर क्लोरीन और ब्लीचिंग पाउडर बांटने का कार्य दिया गया था लेकिन यह कार्य सीएमडी कॉलेज के बैनर तले ना होकर एक क्लब के बैनर तले कर दिया गया.. केमिस्ट्री डिपार्टमेंट की नई एचओडी हर्षा शर्मा द्वारा छात्रों को लेकर डिपार्टमेंट के कार्यक्रम के नाम पर लायंस क्लब के कार्यक्रम में शिरकत कराया गया.. पहले तो मौके पर पहुंचने के बाद छात्र चकित रह गए कि आखिर कॉलेज के केमिस्ट्री डिपार्टमेंट के नाम पर उन्हें इस कार्यक्रम में बुलाया गया वह आखिर लायंस क्लब का कार्यक्रम कैसे बन गया लेकिन थोड़ी देर बाद माजरा समझ आ गया लायंस क्लब के कार्यक्रम में भीड़ इकट्ठा करने के लिए जिन छात्रों का उपयोग किया गया था उन्हें बगल में ही एक और सीएमडी कॉलेज के बैनर तले नीचे छोटी सी जगह दे दी गई ताकि विरोध ना हो सके.. लेकिन जिस डिपार्टमेंट के कार्यक्रम के नाम पर छात्रों को ले जाया गया था उसे दिगर डिपार्टमेंट की एचओडी लायंस क्लब के कार्यक्रम में फोटो खींचाती नजर आई.. ऐसे में सवाल यह उठता है कि.. आखिर लायंस क्लब से छात्रों को क्या मतलब ना तो वह उनके सदस्य हैं और ना ही उनके बैनर तले आज तक उन्हें किसी प्रकार का काम करने का अनुभव है.. लेकिन भीड़ बढ़ाने के लिए जिस तरह छात्रों का उपयोग किया गया वह निंदनीय है.. बता दें कि सीएमडी कॉलेज के चेयरमैन लायंस क्लब से जुड़े हुए रहे है कहीं ऐसा तो नहीं कि.. चेयरमैन को खुश करने के लिए छात्रों को भेड़ बकरी की तरह कार्यक्रम में ले जाकर खुश करने का काम किया गया है.. नाम न बताने की शर्त पर छात्रों ने बताया कि मामले की पूरी जानकारी सीएमडी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. संजय सिंह को पहले से थी लेकिन उन्होंने भी एचओडी को कुछ नहीं बोला..
Trending Now