लायंस क्लब बिलासपुर संकल्प द्वारा ईदगाह चौक स्थित श्री रिहैबिलिटेशन सेंटर में ध्वजारोहण ___लायंस क्लब बिलासपुर की अध्यक्ष ने बताया भारत माता की पूजा के उपरांत लायन क्षमा सिंह और क्लब की सचिव अरुणा अग्रवाल और सदस्यो द्वारा ध्वजारोहण किया गया श्री सेंटर की संचालिका श्रीमती सुजाता बाजपाई जी एवम सभी स्टाफ एवं बच्चे माजूद थे,कार्यक्रम में बच्चो द्वारा सांस्कृतिक नृत्य ,एवम आजादी के गीत सुनाए गए ,कार्यक्रम में बच्चो द्वारा हुए सुंदर पुष्प गुच्छ से अतिथियों का स्वागत किया गया,संकल्प द्वारा संचालित को सहयोग राशि प्रदान की गई और बच्चो एवं स्टाफ को जूस,चॉकलेट ,मिठाई,चिप्स,कॉपियां प्रदान किया गया इस कार्यक्रम में लायंस क्लब संकल्प बिलासपुर की अध्यक्ष लायन क्षमा सिंह,सचिव लायन अरुणा अग्रवाल,लायन डॉ अंतरा चंद्राकर ,लायन डॉ प्रकृति वर्मा ,लायन किरण सिंह,लायन शिखा सिंह,लायन ज्योत्सना दुबे,लायन किरण मोइत्रा,लायन जान्हवी चौधरी और श्री रिहैबिलिटेशन सेंटर के समस्त स्टाफ और बच्चे मौजूद थे
Trending Now