बिलासपुर-बिलासपुर शहर में घूम घूम कर मोबाइल और मोटरसाइकिल चोरी करने वाले एक गिरोह को पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई है।जहाँ उनके पास से चोरी की मोटरसाइकिल और मोबाइल को पुलिस ने जप्त कर लिया है जप्त किये गए समान की कीमत साढ़े चार लाख रुपए आंकी गई है।
सरकंडा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा बिलासपुर द्वारा जिले के सभी थानेदारों को सम्पति संबंधी अपराधों में संलिप्त आरोपियों की पतासाजी करने की संबंध में विशेष दिशा निर्देश दिये गये । जिसके परिपालन में सरकंडा पुलिस द्वारा क्षेत्र के सम्पति संबंधी अपराधों में सकिय अपराधियों के पतासाजी किया गया , इसी दौरान सरकंडा पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र में कुछ लोग चोरी की मोबाईल एवं मोटर सायकल बेचने के लिये ग्राहक तलाश रहे है।
थाना प्रभारी परिवेश तिवारी द्वारा तत्काल इस सूचना से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर दीपक झा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर उमेश कश्यप व नगर पुलिस अधीक्षका सरकंडा बिलासपुर श्रीमती निमिषा पाण्डेय को अवगत करा कर तथा कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश प्राप्त कर अलग अलग टीम तैयार कर मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के अलग अलग स्थानों पर दबिश देकर कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से कुल सात नग मोटर सायकल एवं चार नग मोबाईल जप्त किया गया है जिसकी कुल कीमत करीब 4,50,000 रुपये है , जिसमें एक आर — 15 यामहा मोटर सायकल कमांक सी.जी. 10 एक्स 6555 नंबर को जप्त किया गया है जिसकी कीमत करीब एक लाख रुपये है जिसे आरोपी शनी उर्फ मयंक सूर्यवंशी एवं लखन सूर्यवंशी एवं अनिल सूर्यवंशी पिता लाला उर्फ राजेश सूर्यवंशी प्रभात चौक चिंगराज पारा के द्वारा प्रार्थी विकाश क्षत्री के कल्चुरी आवास राज किशोर नगर के घर से दिनांक 07.08.2021 को चोरी किया गया था।प्रार्थी विकाश क्षत्री की रिपोर्ट पर थाना सरकंडा में दिनांक 08.08 2021 को अपराध कमांक 967/21 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना किया जा रहा है।प्रकरण के आरोपी शनी उर्फ मयक सूर्यवंशी तथा लखन सूर्यवंशी के पास से उक्त चोरी की मोटर सायकल तथा चोरी की 04 नग मोबाईल जप्त किया गया है।जप्त मोबाईल फोन के मालिक की पतासाजी की जा रही है। तथा फरार आरोपी अनिल सूर्यवंशी की तलाश की जा रही है । इसी प्रकार टीम द्वारा मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर चिंगराज पारा सरकंडा निवासी संतोष साहू पिता स्व . राजकुमार साहू को चोरी की मोटर सायकल बिक्री करने के लिये ग्राहक तलाश करते हुए घेरा बंदी कर पकडा।आरोपी के पास एक ड्रीम होण्डा मोटर सायकल जप्त किया गया है।उक्त मोटर सायकल के कागजात के संबंध में पुछताछ करने पर कोई कागजात नही होना बताया तथा मोटर सायकल को करीब पंद्रह दिन पूर्व सिम्स अस्पताल से चोरी करना बताया बारीकी से पुछताछ करने पर चोरी की और चार नग मोटर सायकल को अलग अलग स्थानों से चोरी कर अपने घर में छिपाकर रखना बताया इस प्रकार पुलिस टीम द्वारा आरोपी संतोष साहू से कुल 05 नग मोटर सायकल जप्त किया गया है आरोपी संतोष साहू , पूर्व में भी मोटर सायकल चोरी एवं घर व दुकान से चोरी करने के मामले में जेल जा चुका है । इसी प्रकार टीम द्वारा मुखबीर से सूचना प्राप्त सूचना के आधार पर साईस कालेज के पास डबरी पारा सरकंडा में आरोपी पृथ्वी चौहान पिता राजेश चौहान उम्र 19 वर्ष निवासी बापू नगर तोरवा के द्वारा चोरी की मोटर सायकल बिक्री करने के लिये ग्राहक तलाश करते हुए घेराबंदी कर पकड़ा गया उसके पास से एक सी.डी डीलक्स मोटर सायकल जिसका नंबर प्लेट नही है ईजन नंबर HA11ENIGH 12999 एवं चेसिस नंबर MBLHAR 202IGH12779 को जप्त किया या उक्त मोटर सायकल को आरोपी द्वारा शनी मंदिर राजकिशोर नगर सरकंडा से 3-4 दिन पूर्व चोरी करना बताया है । इस प्रकार सरकंडा पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश का परिपालन करते हुए संपत्ति संबंधी अपरायों सिंलिप्त चार आरोपियों को गिरफतार किया गया है जिन्हे विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जाना है । आरोपियों का एक साथी अनिल सूर्यवंशी पिता लाला उर्फ राजेश सूर्यवंशी प्रभात चौक चिंगराज पारा का अभी भी फरार है जसकी तलाश जारी है।