लायंस क्लब बिलासपुर संकल्प की मीटिंग के दौरान अध्यक्ष लायन क्षमा सिंह ने सभी सदस्यों को लायंस क्लब बिलासपुर संकल्प से होने वाले प्रोजेक्ट से अवगत कराया,,जिसमे मुख्य रूप से सबके सुझाव लिए गए ,सभी सदस्यों ने अपने सुझाव दिए और मीटिंग के बाद मेंबर लायन डॉ अंतरा चंद्राकर,, मेंबर लायन डॉ शिखा सिंह,,लायन किरण सिंह को चार्टर मेंबरशिप सर्टिफिकेट और चार्टर पिन से सम्मानित करके अध्यक्ष लायन क्षमा सिंह ने उनको उनके पद से अवगत कराया,,लायंस क्लब बिलासपुर संकल्प की सचिव लायन अरुणा अग्रवाल ने सभी सदस्यों को लायन वाद के मुख्य नियम बताए ,,इस के अतिरिक्त मीटिंग में लायन डॉ प्रकृति वर्मा,,लायन किरण मोइत्रा,, लायन डॉ ज्योत्सना दुबे लायन जान्हवी चौधरी उपस्थित रहे,,
Trending Now