बिलासपुर प्राइम क्रिकेट एकेडमी के प्रतिभावान खिलाड़ी आशुतोष कश्यप का अंडर-19 डिस्ट्रिक्ट लेवल ट्रायल में चयन हुआ है।
उभरते हुए होनहार खिलाड़ी आशुतोष कश्यप जो कि नगर के बिलासपुर प्राइम क्रिकेट एकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं क्रिकेट संघ के डिस्ट्रिक्ट ट्रायल अंडर-19 में चयन हो गया है जो आज रायपुर के लिए रवाना होंगे वहां पर कल स्टेट लेवल पर उनका ट्रायल होगा बिलासपुर प्राइम क्रिकेट एकेडमी के संचालक व कोच सनी दुआ व आधारशिला ग्रुप के डायरेक्टर अजय श्रीवास्तव ने उनको उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया है। उन्होंने आशुतोष से कहा है कि वह ऐसे ही मेहनत से व अपना हंड्रेड परसेंट ट्रायल में दें ताकि उनका स्टेट लेवल पर भी सिलेक्शन हो सके। आशुतोष कश्यप एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं, जो कि एक मीडियम पेसर बॉलर के साथ एक अच्छे क्षेत्र रक्षक व बैट्समैन है।