न्यायधानी में अपराध कम होने का नाम ही नही ले रहा है, आये दिन अलग-अलग क्षेत्र से मर्डर की घटना आम हो गई है।आज फिर एक घटना सरकंडा थाना क्षेत्र के मोपकाखार में सुनसान जगह पर युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक का शव दलदल में फंसा हुआ मिला। जिसे निकालने के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी।
युवक की मिली लाश पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शव पुष्पेंद्र ठाकुर उर्फ अलकु मस्तूरी के किरारी का निवासी है जो सरकंडा के राजकिशोर नगर में रहता था। मृतिका की माँ बीएसएनएल आफिस में कार्यरत है। फिलहाल मौत किन कारणों से हुई है, इसका पता नहीं चल पाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
सुनसान जगह पर मिला शव सरकंडा के मोपकाखार के सुनसान इलाके के चलते लोगों का आना-जाना कम रहता है। सोमवार शुबह को वहां से गुजर रहे एक युवक की नजर शव पर पड़ी। जिसके बाद युवक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो शव दलदल में धंसा हुआ था, जिसे निकालने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी, पुलिस ने पंचनामा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Trending Now