बिलासपुर……जसपुर जिले के कांसाबेल तहसील के टांगऱ गांव में मां कुदरगढ़ी स्टील प्लांट स्थापित किया जा रहा है जिसकी जनसुनवाई 4 अगस्त को निर्धारित की गई थी जिसे निरस्त किया गया आपको बता दें कि मां कुदरगढ़ी स्टील प्लांट स्थापित ना हो सके इसके लिए जशपुर जिले के युवा मोटरसाइकिल से जसपुर से रायपुर तक अपनी मोटरसाइकिल यात्रा कर इसका विरोध कर रहे हैं
युवाओं का मानना है कि माँ कुदरगढ़ी स्टील प्लांट स्थापित होने से जिले का पर्यावरण प्रत्यक्ष रूप से प्रदूषित हो जाएगा वही कोयला परिवहन और उत्पाद गाड़ियों के आवागमन से दुर्घटनाओं में भी वृद्धि होने की आशंका है वहीं दूसरी ओर जिले के वातावरण को देखते हुए टूरिज्म एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा दिया जा सकता है युवाओं की इस बाइक रैली से यह प्रतीत होता है कि जसपुर जिले के नागरिक जिले को पर्यटन जिला बनाने के लिए उत्साहित है जिसमें युवाओं को रोजगार के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे साथ ही मध्य भारत का नया टूरिस्ट स्पॉट के रूप में ख्याति मिलेगी