रायपुर छत्तीसगढ़ में कलाकारों व प्रतिभाओं की कमी नही है।धड़कन रोमांस और मेलोडी से भरा एक वीडियो अल्बम jmk production cg में रिलीज हुआ है।मधुर संगीत और गायकी से लबरेज इस विडियो एल्बम के गाने में अपनी आवाज दी है सुप्रसिद्ध गायक ऋषिराज पांडे व गायिका मोनिका वर्मा ने जो कई सुपरहिट गाने गा चुके है।वीडियो में वीर शर्मा और मुस्कान साहू की रोमांटिक जोड़ी प्रेम के रंग बिखेरते नजर आ रहे है दोनो की जोड़ी बहुत सुंदर जमी है,इस एल्बम के लिरिक्स राइटर एवम् निर्देशक है।सुनील सागर जिनके लिखे एवं कम्पोज किये गाने कई चैनलों में आ चुके है इनके धुनों के युवा अरेंजर है रोशन वैष्णव इन दोनों की जोड़ी कई हिट गाने बना चुके है,सुनील बताते है कि आज के युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया ये गाना हिंदी पैटर्न और छत्तीसगढ़ी शब्दो का सुंदर समावेश कर परोसा गया है।सहायक गीतकार है गोविंद विश्वकर्मा, सहायक कलाकार है राकेश तिवारी और मनहरण सिंगरौल,कोरियोग्राफर है Vinu the crox,सुंदर फिल्मांकन Dop राजू देवदास के द्वारा किया गया है जो दर्जनों अल्बम और फ़िल्म के छायांकन कर चुके है, रुपसज्जा(मेक अप)मुराद खान का है जो कई फिल्मों में अपनी कला दिखा चुके है, एडिटिंग दरस विश्वकर्मा(कामना फिल्म्स) ने किया है,ड्रोन आपरेट किया है सोनू भाई ने,और प्रोडक्शन मैनेजर है शिवा गंधर्व/ विकास jmk production cg यूट्यूब चैनल(हेमन्त & विजय राजवाड़े)में इस गाने को रिलीज किया गया है और इस गाने को दर्शकों द्वारा बहुत सराहा जा रहा है।
Trending Now