बिलासपुर… मामला कोनी थाना का है जहां प्रार्थीया अनुष्का कहार पिता शत्रुघ्न कहार निवासी गणेश एनक्लेव के पास थाना कोनी जिला बिलासपुर ने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि यह अपने मोबाइल से अपने जीजा से बात कर रही थी कि उसी समय दो अज्ञात व्यक्ति काले रंग की स्कूटी एक्टिवा में आए और इसे धक्का देकर इसके मोबाइल को लूट कर सरकंडा की ओर भाग गए इनकी रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कर कार्यवाही में लिया गया मामला गंभीर प्रकृति का होने से तत्काल श्री दीपक कुमार झा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं ए एस पी निमिषा पांडे को अवगत करा कर निखिल चौरसिया को चिंगराजपारा चौक में दबिश देकर घेराबंदी कर पकड़ा गया जिससे मोबाइल के संबंध में पूछताछ करने पर गोलमोल जवाब देने लगा जिसे सख्ती से पूछताछ करने पर अपना जुर्म कबूल करते हुए अपने साथ राहुल साहू के साथ लूट की घटना को अंजाम देना कबूल किया जिसे विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में भेजा गया इस कार्यवाही में विशेष सहयोग उपनिरीक्षक रविंद्र कुमार यादव थाना प्रभारी कोनी एवं किशनलाल आशीष राठौर आर. सचिन नामदेव आरक्षक मोहम्मद अली आरक्षक अमित सिंह आरक्षक धर्मेंद्र साहू साइबर सेल बिलासपुर का योगदान रहा….
गिरफ्तार आरोपी….
निखिल चौरसिया पिता निलेश चौरसिया उम्र 25 वर्ष निवासी चिंगराजपारा थाना सरकंडा जिला बिलासपुर
फरार आरोपी… राहुल साहू निवासी चिंगराजपारा थाना सरकंडा जिला बिलासपुर…..