ग्राम पंचायत जंगलपुर सचिव( हेमंत कुमार साहू) का भ्रष्टाचार से पुराना रिश्ताग्राम के हितग्राही को सरकारी योजना का लाभ नहीं मिलने देता वृक्षारोपण,सड़क निर्माण,मरम्मत कार्य से लेकर शौचालय तक का भी पैसा कर गया ग़बन यहाँ तक पत्रकारों को भी धमकी देने में नहीं हटा पीछे तो वही ग्रामीणों का कहना है की शौचालय के लिए आया ईंट को घर के सामने से ले गया ग्रामीणों का कहना है कोई सुनने वाले नहि है यहाँ जाए तो जाए कहाँ तो आवास के मामले में भी हेर फेर का मामला सामना आया हितग्राही ग्राम में ही मौजूद रहा और सरकारी रिकार्ड में दिखा दिया पलायन तो कही एक सड़क को दो बार बनाने का भी आरोप ग्रामीणों द्वारा लगाया गया तथा ना ही सचिव कार्यालय आता है ना ही पंचायत का मीटिंग होता है मिली जानकारी के अनुसार सचिव हेमंत कुमार साहू अपनी पत्नी के नाम से घर में क्योसकशाखा चला रहे है जिसमें वो खुद दिन भर बैठते है मीडिया के माध्यम से ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से मदद की गुहार भी लगाई
ग्राम पंचायत जंगलपुर(कबीरधाम) से शेष कुमार यादव की रिपोर्ट
Trending Now