More

    *बंद कमरे में नहीं होंगे कोई भी फैसले, भूखंड या भवन की रजिस्ट्री मुफ्त* * विश्वास पैनल ने की घोषणा*

    बिलासपुर- बिलासपुर प्रेस क्लब में अब कोई भी फैसले बंद कमरे में नहीं होंगे। जो भी होगा वो क्लब के सभी सदस्यों की जानकारी व उनकी सहमति से होगा। इतना ही नहीं भूखंड व भवन आबंटन के दौरान रजिस्ट्री का कोई शुल्क पत्रकारों से नही लिया जायेगा। रजिस्ट्री का सारा खर्च हम वहन करेंगे। लेकिन यह तभी होगा जब आप इस चुनाव में विश्वास पैनल के पक्ष में मतदान कर सेवा का अवसर देंगे।

    उक्त बातें विश्वास पैनल के उम्मीदवारों ने बुधवार को सेंट्रल पॉइंट में आयोजित पत्रकार सम्मेलन समारोह के दौरान कही। अध्यक्ष पद के प्रत्याशी शैलेन्द्र पांडेय ने कहा कि विश्वास पैनल भले ही इस चुनाव में नया हो, लेकिन इसके सारे उम्मीदवार काफी पुराने और आप सबके बीच के ही हैं। जो आपके सुख-दुख में आपके साथ खड़े रहने के लिए वचनबद्ध हैं। उन्होंने विश्वास पैनल को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा कि आप सबकी उम्मीदों पर विश्वास पैनल शत प्रतिशत खरा उतरेगा।
    विश्वास पैनल से सचिव पद के उम्मीदवार रवि शुक्ला ने कहा कि यदि हम चुनकर आये तो पत्रकार साथियों के स्वास्थ्यगत परेशानियों में हर सम्भव मदद की जाएगी। साथियों को आवश्कतानुसार 10 से 25 हज़ार रुपये तक की तत्काल आर्थिक मदद की जाएगी। श्री शुक्ला ने स्पष्ट किया कि पत्रकार साथियों को जमीन व भवन आबंटित करने का कार्य हाउसिंग सोसायटी का है। राज्य शासन ने इस कार्य की जिम्मेदारी हाउसिंग सोसाइटी को सौंपी है। प्रेस क्लब सिर्फ शासन से भूखंड की मांग करने भूखंड प्राप्त करने का अधिकारी है। अगर हम चुनकर आये तो राज्य सरकार से पत्रकार साथियों के लिए दमदारी से भूखंड या भवन की मांग करेंगे। इतना ही नहीं, बल्कि सरकार से भूखंड या भवन प्राप्त होने पर हाउसिंग सोसायटी से समन्वय स्थापित कर योग्य, वरिष्ठ एवं वंचितों को प्राथमिकता से दिलाने का प्रयास किया जाएगा। विश्वास पैनल की ओर से श्री शुक्ला ने एक बड़ी व पत्रकार साथियो को राहत देने वाली घोषणा करते हुए कहा कि भूखंड व भवन आबंटन के दौरान रजिस्ट्री का कोई शुल्क पत्रकारों से नही लिया जायेगा। रजिस्ट्री का सारा खर्च हम वहन करेंगे।
    इस दौरान विश्वास पैनल के पदाधिकारी रमन दुबे ने कहा कि विश्वास पैनल यदि सत्ता में आई तो सही मायनों में यह बिलासपुर प्रेस क्लब के प्रत्येक सदस्य की सत्ता होगी। पैनल द्वारा क्लब के सभी फैसले एक-एक सदस्य की जानकारी व सहमति से लिया जाना ही इस बात का प्रमाण होगा कि प्रेस क्लब में विश्वास पैनल के कुछ पदाधिकारी नहीं, बल्कि प्रत्येक सदस्य “सत्ताधीश“ होंगे। समारोह को वरिष्ठ पत्रकार विकास चौबे, सुनील शर्मा, मनोज दुबे, हबीब मेमन, बलदेव ंिसह, आशीष मौर्य व पंकज गुप्ते ने भी संबोधित किया। इस दौरान विश्वास पैनल की ओर से उपाध्यक्ष प्रत्याशी विनय मिश्रा, कोषाध्यक्ष मधु शर्मा, सहसचिव अप्पू नवरंग व कार्यकारिणी सदस्य काजल किरण से विश्वास पैनल को विजयी बनाने अपील की। समारोह में वरिष्ठ पत्रकार राजेश अग्रवाल, निर्मल माणिक, राजेश दुआ, अनूप पाठक, विनोद सिंह, श्याम पाठक, सुरेश पांडेय, प्रवीर भटटाचार्य सहित बड़ी संख्या में पत्रकार साथी उपस्थित थे।

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    161FansLike
    0SubscribersSubscribe

    Latest Articles

    बिलासपुर- बिलासपुर प्रेस क्लब में अब कोई भी फैसले बंद कमरे में नहीं होंगे। जो भी होगा वो क्लब के सभी सदस्यों की जानकारी व उनकी सहमति से होगा। इतना ही नहीं भूखंड व भवन आबंटन के दौरान रजिस्ट्री का कोई शुल्क पत्रकारों से नही लिया जायेगा। रजिस्ट्री का सारा खर्च हम वहन करेंगे। लेकिन यह तभी होगा जब आप इस चुनाव में विश्वास पैनल के पक्ष में मतदान कर सेवा का अवसर देंगे। उक्त बातें विश्वास पैनल के उम्मीदवारों ने बुधवार को सेंट्रल पॉइंट में आयोजित पत्रकार सम्मेलन समारोह के दौरान कही। अध्यक्ष पद के प्रत्याशी शैलेन्द्र पांडेय ने कहा कि विश्वास पैनल भले ही इस चुनाव में नया हो, लेकिन इसके सारे उम्मीदवार काफी पुराने और आप सबके बीच के ही हैं। जो आपके सुख-दुख में आपके साथ खड़े रहने के लिए वचनबद्ध हैं। उन्होंने विश्वास पैनल को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा कि आप सबकी उम्मीदों पर विश्वास पैनल शत प्रतिशत खरा उतरेगा। विश्वास पैनल से सचिव पद के उम्मीदवार रवि शुक्ला ने कहा कि यदि हम चुनकर आये तो पत्रकार साथियों के स्वास्थ्यगत परेशानियों में हर सम्भव मदद की जाएगी। साथियों को आवश्कतानुसार 10 से 25 हज़ार रुपये तक की तत्काल आर्थिक मदद की जाएगी। श्री शुक्ला ने स्पष्ट किया कि पत्रकार साथियों को जमीन व भवन आबंटित करने का कार्य हाउसिंग सोसायटी का है। राज्य शासन ने इस कार्य की जिम्मेदारी हाउसिंग सोसाइटी को सौंपी है। प्रेस क्लब सिर्फ शासन से भूखंड की मांग करने भूखंड प्राप्त करने का अधिकारी है। अगर हम चुनकर आये तो राज्य सरकार से पत्रकार साथियों के लिए दमदारी से भूखंड या भवन की मांग करेंगे। इतना ही नहीं, बल्कि सरकार से भूखंड या भवन प्राप्त होने पर हाउसिंग सोसायटी से समन्वय स्थापित कर योग्य, वरिष्ठ एवं वंचितों को प्राथमिकता से दिलाने का प्रयास किया जाएगा। विश्वास पैनल की ओर से श्री शुक्ला ने एक बड़ी व पत्रकार साथियो को राहत देने वाली घोषणा करते हुए कहा कि भूखंड व भवन आबंटन के दौरान रजिस्ट्री का कोई शुल्क पत्रकारों से नही लिया जायेगा। रजिस्ट्री का सारा खर्च हम वहन करेंगे। इस दौरान विश्वास पैनल के पदाधिकारी रमन दुबे ने कहा कि विश्वास पैनल यदि सत्ता में आई तो सही मायनों में यह बिलासपुर प्रेस क्लब के प्रत्येक सदस्य की सत्ता होगी। पैनल द्वारा क्लब के सभी फैसले एक-एक सदस्य की जानकारी व सहमति से लिया जाना ही इस बात का प्रमाण होगा कि प्रेस क्लब में विश्वास पैनल के कुछ पदाधिकारी नहीं, बल्कि प्रत्येक सदस्य “सत्ताधीश“ होंगे। समारोह को वरिष्ठ पत्रकार विकास चौबे, सुनील शर्मा, मनोज दुबे, हबीब मेमन, बलदेव ंिसह, आशीष मौर्य व पंकज गुप्ते ने भी संबोधित किया। इस दौरान विश्वास पैनल की ओर से उपाध्यक्ष प्रत्याशी विनय मिश्रा, कोषाध्यक्ष मधु शर्मा, सहसचिव अप्पू नवरंग व कार्यकारिणी सदस्य काजल किरण से विश्वास पैनल को विजयी बनाने अपील की। समारोह में वरिष्ठ पत्रकार राजेश अग्रवाल, निर्मल माणिक, राजेश दुआ, अनूप पाठक, विनोद सिंह, श्याम पाठक, सुरेश पांडेय, प्रवीर भटटाचार्य सहित बड़ी संख्या में पत्रकार साथी उपस्थित थे।