*सरस्वती महाविद्यालय सेंदरी कोनी बिलासपुर में आज कलेक्टर अवनीश शरण का विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया*

दिनांक- 24/04/25

 

 

बिलासपुर…. Cgatoznews…सरस्वती महाविद्यालय सेंदरी कोनी बिलासपुर में आज बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण जी का विदाई समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण ने युवाओ को प्रतियोगी परीक्षा हेतु मागदर्शन प्रदान किया किताबो को अपना मित्र बनाने की बात कही तथा कार्यक्रम में बिलासपुर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी अवधेश त्रिवेदी ने सभी को जटिल समस्याओ का डट कर सामना करने एवं जीवन की हर परिस्थिति में विनम्रता से आगे बढ़ते रहने की बात कही महविद्यालय के अध्यक्ष बृजेन्द्र शुक्ला ने सभी को दैनिक पत्र पत्रिकाए पढ़ने एवं जीवन में देश के प्रति सदैव सेवा भाव एवं मानव सेवा की बात कही सरस्वती महविद्यालय के सचिव संतोष तिवारी ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया अतिथियों को परिचय सरस्वती महविद्यालय के कोषाध्यक्ष सुरेंद्र गुम्बर ने किया कार्यक्रम में आशीर्वचन विद्या भारती मध्य क्षेत्र के उपाध्यक्ष एवं सरस्वती शिक्षा संसथान के अध्यक्ष जुड़ावन सिंह ठाकुर ने दिया इस कार्यक्रम में प्रान्त प्रमुख संतोष निषाद, नेत्र विशेषज्ञ ललित मखीजा, सुजीत मित्रा, वित्त अधिकारी किशोर पाठक महविद्यालय के सहायक प्राध्यापक अजय तिवारी, हिमांशु यादव सहित 300 से अधिक महाविद्यालय के छात्र छात्राए एवं गणमान्य नागरिक एवं संसथान के सदस्य उपस्थित रहे आभार प्रगट महविद्यालय के प्राचार्य डा सौमेन ब्रम्हा जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में पहलगाम से शहीद हुए भारतीय नागरिको को श्रद्धांजलि देने हेतु मौन सभा भी आयोजित की गई। मंच का संचालन कम्प्यूटर विभाग के सहायक प्राध्यापक अक्षत तिवारी ने किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

161FansLike
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

दिनांक- 24/04/25     बिलासपुर.... Cgatoznews...सरस्वती महाविद्यालय सेंदरी कोनी बिलासपुर में आज बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण जी का विदाई समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण ने युवाओ को प्रतियोगी परीक्षा हेतु मागदर्शन प्रदान किया किताबो को अपना मित्र बनाने की बात कही तथा कार्यक्रम में बिलासपुर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी अवधेश त्रिवेदी ने सभी को जटिल समस्याओ का डट कर सामना करने एवं जीवन की हर परिस्थिति में विनम्रता से आगे बढ़ते रहने की बात कही महविद्यालय के अध्यक्ष बृजेन्द्र शुक्ला ने सभी को दैनिक पत्र पत्रिकाए पढ़ने एवं जीवन में देश के प्रति सदैव सेवा भाव एवं मानव सेवा की बात कही सरस्वती महविद्यालय के सचिव संतोष तिवारी ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया अतिथियों को परिचय सरस्वती महविद्यालय के कोषाध्यक्ष सुरेंद्र गुम्बर ने किया कार्यक्रम में आशीर्वचन विद्या भारती मध्य क्षेत्र के उपाध्यक्ष एवं सरस्वती शिक्षा संसथान के अध्यक्ष जुड़ावन सिंह ठाकुर ने दिया इस कार्यक्रम में प्रान्त प्रमुख संतोष निषाद, नेत्र विशेषज्ञ ललित मखीजा, सुजीत मित्रा, वित्त अधिकारी किशोर पाठक महविद्यालय के सहायक प्राध्यापक अजय तिवारी, हिमांशु यादव सहित 300 से अधिक महाविद्यालय के छात्र छात्राए एवं गणमान्य नागरिक एवं संसथान के सदस्य उपस्थित रहे आभार प्रगट महविद्यालय के प्राचार्य डा सौमेन ब्रम्हा जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में पहलगाम से शहीद हुए भारतीय नागरिको को श्रद्धांजलि देने हेतु मौन सभा भी आयोजित की गई। मंच का संचालन कम्प्यूटर विभाग के सहायक प्राध्यापक अक्षत तिवारी ने किया।