बरसात आने से पहले बिलासपुर नगर निगम द्वारा शहर भर में नालियों की सफाई कर दावा किया गया था कि मानसून के समय में बिलासपुर में जलभराव की समस्या देखने को नहीं मिलेगी लेकिन कुछ दिनों के अल्पविराम के बाद आज मौसम ने अपनी करवट बदली और 2 घंटे तक पूरे जिले में झमाझम बारिश हुई.. लेकिन सिर्फ 2 घंटों की बारिश में ही शहर के प्रमुख चौक चौराहे नालियों का रूप लेने लगे और सभी प्रमुख चौक चौराहों पर जलभराव की समस्या खड़ी हो गई इसके साथ ही नगर निगम की सफाई के दावों की धज्जियां भी उड़ती नजर आई.. हर साल मानसून से पहले नगर निगम द्वारा लाखों रुपए खर्च कर नालियों की साफ-सफाई और ड्रेनेज सिस्टम को बेहतर करने की कोशिश की जाती है लेकिन बारिश आते ही नगर निगम की पोल पानी की तरह सड़कों पर बहने लगती है.. पिछले कुछ दिनों से बारिश बंद होने की वजह से किसानों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था इसके साथ ही गर्मी की वजह से शहरवासियों को भी हलाकान होना पड़ रहा था लेकिन रविवार की दोपहर के बाद से मौसम ने अपना मिजाज बदला और जिले भर में झमाझम बारिश हुई लेकिन इन सबके बीच निचले इलाकों और बस्तियों में जलभराव की समस्या एक बार फिर उभर कर आई कई स्थानों पर तो लोगों की घरों तक में पानी घुस गया और देर शाम तक लोग अपने घरों की पानी ही निकालते नजर आए..
Trending Now