दुर्ग ..11 दिसम्बर 2024 को गीत परिवार द्वारा गीता जयंती का आयोजन विश्वस्तर पर किया गया जिसमें लगभग 40 देशों के गीता सेवी व साधकों ने ऋद्धापूर्वक हिस्सा लिया। इसी श्रंखला में दुर्ग- भिलाई के गीता परिवार जनों द्वारा *श्री मारुति मंदिर * बनिया पारा दुर्ग में गीता जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें सरस्वती ज्ञान मंदिर के छात्र छात्राओं ने श्री गीता जी के 12 वें एवं 15 वें अध्यायों का पारायण किया गया। इस अवसर पर गीता परिवार द्वारा निर्धारित प्रतियोगिताओं जैसे कौन बनेगा ज्ञानपति, रंगायन, नाट्य मंचन आदि में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से आयोजन गीता सेवी श्री गीत गोविन्द साहू, सुश्री राधारानी शुक्ला, श्रीमती भूमिका बेंडाले, माधुरी पाटिल, श्रीमती वैशाली सूद ने किया । इस आयोजन पर राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त माननीय व्याख्याता श्रीमती ममता शर्मा मुख्य अतिथि रही एवं मंदिर के सभी गणमान्य पदाधिकारियों व आचार्य जी का पूर्ण रूप से सहयोग रहा। इस अवसर पर श्री एनू झा, मिताली ताम्रकार, डॉक्टर क्षिप्रा पंडित, श्रीमती दीप्ति ताम्रकार, एवं बनिया पारा अग्रवाल समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Trending Now