कोटा…वर्ल्ड विजन इंडिया संस्था क्षेत्रीय कार्यक्रम के तहत बिलासपुर जोकि विगत 15 वर्षों से बिलासपुर जिले के कोटा ब्लॉक में कार्यरत है यह संस्था शिक्षा स्वास्थ्य पोषण एवं जीविकोपार्जन के क्षेत्र में निरंतर कार्यरत है इसी कार्यक्रम के तहत करोना काल में विभिन्न सहायता कार्य किया गया सरकारी संस्थानों एवं ग्राम पंचायतों के साथ मिलकर यह कार्य किया जा रहा है जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटा के साथ मिलकर कोविड 19के सेंटर के विकास के लिए पी पी किट 80. नग मास्क 450. नग ग्लोब्स 450 सेट सरफेस क्लीनर 10 पल्स ऑक्सी मीटर 10 नग थर्मामीटर 5 नग एवं दिनांक 17. 6. 21 को 25 नग बेड का सेट प्रदान किया गया इस कार्यक्रम में कोटा एसडीएम श्री डीआर भारद्वाज बीएमओ डॉ संदीप द्विवेदी एवं एनएचएम के प्रबंधक बीपीएम श्रीमती श्वेता सिंह एवं संस्था वर्ल्डविजन के श्री अनिल डेहरिया रमेश दास श्री नितिन वाटर श्री जोशी कुलदीप श्रीमती सुशोभिता श्री दिनेश करमाकर उपस्थित रहे
Trending Now