बिलासपुर 12 दिसंबर 2024।बिलासपुर वार्ड 46 के कांग्रेसी पार्षद अब्दुल इब्राहिम के खिलाफ सरकारी भवनों पर कब्जा करने की शिकायतों के बाद नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई की। बताया गया कि पार्षद ने अन्नपूर्णा विहार स्थित स्वास्थ्य केंद्र को अपने कार्यालय के रूप में उपयोग किया और वार्ड के सामुदायिक भवन पर भी कब्जा जमाया हुआ था। नगर निगम आयुक्त अमित कुमार के निर्देश पर अतिक्रमण विरोधी टीम ने दोनों भवनों को कब्जा मुक्त कराकर निगम के अधिकार में ले लिया।
स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक भवन पर कब्जा
नगर निगम को शिकायत मिली थी कि पार्षद अब्दुल इब्राहिम ने सामुदायिक भवन और स्वास्थ्य केंद्र पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। शिकायत की पुष्टि के बाद बुधवार को अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने कार्रवाई की। टीम सबसे पहले सामुदायिक भवन पहुंची और वहां का ताला तोड़कर कब्जा हटाया। इसके बाद टीम स्वास्थ्य केंद्र पहुंची, जहां पार्षद कार्यालय का सामान पाया गया। टीम ने सभी सामान बाहर निकलवाकर भवन को सील कर दिया और इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी।
लंबे समय से चल रहा था विरोध
पार्षद बनने के बाद से अब्दुल इब्राहिम ने इन भवनों पर कब्जा कर रखा था, जिसे लेकर वार्डवासियों में नाराजगी थी। शिकायत के बाद निगम ने मामले की जांच की और कब्जे की पुष्टि होने पर सख्त कदम उठाया। सामुदायिक भवन और स्वास्थ्य केंद्र को अब निगम के अधिकार में ले लिया गया है।
अवैध मटन और मछली मार्केट पर कार्रवाई
तोरवा मुख्य मार्ग पर अवैध रूप से संचालित मटन और मछली मार्केट पर भी कार्रवाई की गई। अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने वहां संचालकों को खदेड़ दिया और चेतावनी दी कि यदि सड़क पर दुकान लगाई गई तो सामान जब्त कर लिया जाएगा। इसके अलावा, तोरवा धान मंडी रोड पर किए गए अन्य अतिक्रमण को भी हटाया गया है।