बिलासपुर 16 नवंबर 2024।बिलासपुर बिल्हा थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें प्रधान आरक्षक केस डायरी में दस्तावेज पूरा करने के लिए पांच से 10 हजार की मांग करते हुए दिखाई दे रहा है। साथ ही शराब के अवैध परिवहन के मामले में वाहन को राजसात नहीं करने के एवज में 50 हजार रुपये की डिमांड कर रहा है। इसमें वीडियो बनाने वाला भी मोलभाव करते हुए सुनाई दे रहा है। वीडियो करीब एक महीने पहले का बताया जा रहा है।
इंटरनेट मीडिया पर शनिवार 16 नवंबर को एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में बिल्हा थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक अनिल साहू दिखाई दे रहे हैं। इसमें प्रधान आरक्षक जमानत के लिए पेश आवेदन पर सुनवाई के दौरान डायरी में दस्तावेज पूरा करने के लिए पांच से 10 हजार रुपये की मांग कर रहे हैं। प्रधान आरक्षक इस वीडियो में बता रहे हैं कि आरोपित ने पहले रुपये देने की बात कही थी। इसके बाद वह रुपये देने के लिए नहीं आया। अब वे दस्तावेज तभी पूरा करने की बात कह रहे हैं जब उन्हें मुंहमांगी रकम मिल जाएगी। इधर वीडियो बनाने वाला किसी लड़के से रुपये मंगाने की बात कह रहा है। इस बातचीत के पूरा होने के बाद जब्त वाहन को राजसात नहीं करने के लिए दस्तावेज की बात की जाती है। इसमें प्रधान आरक्षक वाहन को राजसात नहीं करने के लिए 50 हजार की डिमांड करते सुनाई दे रहे हैं। वीडियो बनाने वाला कम राशि में ही वाहन छूट जाने की बात कहता है तो प्रधान आरक्षक उसे नियमों की जानकारी देकर 70 प्रतिशत राशि का ड्राफ्ट न्यायालय में जमा करने की बात कहते हैं। बातचीत पूरी होने के पहले ही वीडियो बंद हो जाता है। इस वीडियो को एक महीने पुराना बताया जा रहा है।
एसआइ ने डायरी पेश करने मांगे थे रुपये
हाल ही में एक वीडियो सिविल लाइन थाने में पदस्थ महिला एसआइ का सामने आया था। इसमें महिला एसआइ संतरा चाैहान एक युवक से केस का चालान न्यायालय में पेश करने के लिए रुपये की मांग कर रही थीं। वीडियो सामने आने के बाद एसपी रजनेश सिंह ने एसआइ को लाइन अटैच कर दिया। साथ ही पूरे मामले की जांच का जिम्मा सिविल लाइन सीएसपी को सौंपा है। इस मामले में फिलहाल जांच चल रही है।