बिलासपुर। दूसरे की जमीन को फर्जी दस्तावेज के सहारे बेचने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे से फर्जी दस्तावेज जब्त किया गया है।
सकरी तहसीलदार अश्वनी कुमार कंवर के न्यायालय में भूमि नामांतरण के रजिस्ट्री पेपर के साथ आवेदन किया गया। इसकी जानकारी होने पर जमीन मालिक आशा सिंह ने तहसीलदार के पास आवेदन देकर बताया कि उन्होंने जमीन की बिक्री नहीं की है। तहसीलदार ने रजिस्ट्री कार्यालय से जानकारी मंगाई तो पता चला कि रजिस्ट्री पेपर ही फर्जी है। इसके बाद उन्होंने अलग-अलग पांच जमीन की जांच की। सभी में क्रेता रामसाय रामजाति लोहार निवासी नूतन कालोनी मरवाही रोड पेंड्रा था। पांच रजिस्ट्री के दस्तावेज फर्जी पाए गए। तहसीलदार ने मामले की शिकायत सकरी थाने में की। तहसीलदार की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि मारवाड़ी लाइन खपरगंज में रहने वाला कपित स्टील का संचालक रितेश जाजोदिया जमीन की बिक्री कर रहा है। पुलिस की टीम ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसके कब्जे से फर्जी ऋण पुस्तिका, सीमांकन रिपोर्ट समेत अन्य दस्तावेज मिले। पुलिस ने इसे जब्त कर आरोपित रितेश को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में उसके सहयोगियों की तलाश की जा रही है।