दुर्ग… Cgatoznews…5 नवंबर से 12 नवंबर तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय इनडोर स्टेडियम गुजरात में 15वीं कूड़ो नेशनल टूर्नामें 16वीअभिनेता अक्षय कुमार कूड़ो इंटरनेशनल टूर्नामेंट एवं 5 वी कूड़ो फेडरेशन कप टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ के 108 खिलाड़ी यों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया इन सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीनों टूर्नामेंट में 27 गोल्ड 37 सिल्वर 58 ब्रॉन्ज मेडल के साथ कुल 122 पदक जीतकर पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश का नाम रोशन किया इस टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ प्रदेश के कुल 7 जिलों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिसमें दुर्ग से 50 कोरबा से 28 महासमुंद से 18 बालोद जिले से7 धमतरी से 2 गरियाबंद से 5 रायपुर से 1 खिलाड़ी ने हिस्सा लिया और दुर्ग जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 गोल्ड मेडल 18 सिल्वर मेडल और 27 ब्रॉन्ज मेडल पर अपना कब्जा जमाया
Trending Now