अशोभनीय और गैर अनुशासनिक कृत्यों के कारण श्रीमती तनुजा सलाम संचालक खेल एवं युवा कल्याण ने लिया कड़ा एक्शन: तत्काल प्रभाव से कार्य से किया गया पृथक
खेल के साथ अनुशासन जरूरी: श्रीमती तनुजा सलाम
रायपुर, दिनांक 13.11.2024
बिलासपुर.Cgatoznews..खेलो इण्डिया स्टेट सेंटर आफ एक्सिलेंस बहतराई बिलासपुर में तीरंदाजी हेड कोच के रूप में पदस्थ रहते निलेश गुप्ता ने छात्रावासी बालक एवं बालिका खिलाड़ियों को दीपावली के अवकाश घोषित होने के बावजूद बहतराई में ही रोका और खिलाड़ी जो खेलों की बारिकियां सीखने एक्सिलेंस सेंटर आए हैं, उन्हें निलेश गुप्ता हेड कोच के द्वारा कपल डांस और मड डांस कराने संबंधी अनैतिक और अशोभनीय कृत्य की जानकारी मिलते ही संचालक श्रीमती तनुजा सलाम ने तत्काल सहायक संचालक बिलासपुर को 8 घण्टे के भीतर तथ्यात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश जारी किया।
फोटोज् और वीडियो फुटेज के आधार पर सहायक संचालक बिलासपुर के रिपोर्ट के परिप्रेक्ष्य में संचालक ने माना कि परिसर में हेड कोच के द्वारा उनके प्रशिक्षण कार्य पर फोकस न करते हुए एक्सिलेंस सेंटर का माहौल खराब करने का कार्य किया गया और छात्रावास में अलग-अलग रह रहे बालक एवं बालिका खिलाड़ियों के लिए एक साथ कपल डांस, मड डांस का अरेंजमेंटर किया। वीडियो में खुद निलेश गुप्ता गैर अनुशासनिक कार्यों के लिए खिलाड़ियों को बढ़ावा देते दिख रहे हैं।
संचालक श्रीमती तनुजा सलाम ने इसे गंभीर कृत्य माना और खिलाड़ियों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले तीरंदाजी के हेड कोच को तत्काल प्रभाव से कार्य से पृथक करते हुए उनकी सेवाएं समाप्त कर दीं।