More

    *आतंकवादि हमले में शहीद हुये बलराम तिग्गा को किये गए श्रद्धा सुमन अर्पित*

    बिलासपुर.. Cgatoznews…सरगुजा जिले के कटकालु ग्राम का बेटा शहीद हव/जीडी बलराम तिग्गा के पुण्य तिथि के अवसर पर उनके ग्रामीण निवास स्थान पर ग्रुप केन्द्र केरिपुबल बिलासपुर के सहायक कमाण्डेन्ट श्रीमती कलावती ठाकूर तथा उनके टीम के द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया ।

     

    आज ही के दिन 10 नवम्बर 2010 को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की बी/154 वीं वाहिनी पट्टन बाजार, जिला-बारामूला (जम्मू व कश्मीर) में तैनाती के दौरान उनकी पार्टी कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु थाना-पटन के सामने गुरुद्वारा की देखभाल कर रहीं थी तभी अज्ञात / संदिग्ध आतंकवादियों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी जिसमें कि अपने बहादुरी एंव साहस का परिचय देते हुए विरंगती को प्राप्त हो गये यह केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल में हमेशा के लिए स्वर्ण अक्षरों में आदगार रहेगा ।

    दरअसल केरिपुबल के महानिर्देशक श्री अनिश दयाल (आ०पी०एस) के निर्देशानुसार एवं श्री राकेश अग्रवाल (आ०पी०एस), आई०जी०पी केरिपुबल छ.ग सेक्टर व श्री राजकुमार (पु०उ०म०नि०), गु०के० केरिपुबल, बिलासपुर के मार्ग दर्शन में आज दिन पट्टन बाजार, जिला-बारामूला (जम्मू व कश्मीर) में आतंकवादि हमले में शहिद हव/जीडी बलराम तिग्गा के गांव में केरिपुबल के अधिकारी श्रीमती कलावती ठाकूर (सहायक कमाण्डेन्ट) अपने टीम के साथ पहुँचकर श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे है।

     

    इसी कडी में स्थानीय तोर पर वहां के सरपंच श्री अमित तिग्गा तथा स्थानीय विधायक श्री राम कुमार टोप्पो मौजुदा रहे साथ ही साथ ग्रामीण जनता भी मौजुदा रहे । शहीद के धर्म पत्नी श्रीमती गौरीमूनी तिग्गा एवं शहिद के बेटे देव प्रसाद तिग्गा, शिव प्रसाद तिग्गा एवं कैलास तिग्गा तथा समस्त परिवार भी श्रद्धाजंली अर्पित किया ।

     

    श्रीमती कलावती ठाकूर (सहायक कमाण्डेन्ट) मौके पर बताया की 10 नवम्बर 2010 को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की बी/154वीं वाहिनीए पट्टन बाजार, जिला-बारामूला (जम्मू व कश्मीर) में तैनाती के दौरान उनकी पार्टी कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु थाना-पटन के सामने गुरुद्वारा की देखभाल कर रहीं थी तभी अज्ञात / संदिग्ध आतंकवादियों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी जिसमें कि अपने बहादुरी एवं साहस का परिचय देते हुए विरंगती को प्राप्त हो गये यह केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल में हमेशा के लिए स्वर्ण अक्षरों में आदगार रहेगा ।

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    161FansLike
    0SubscribersSubscribe

    Latest Articles

    बिलासपुर.. Cgatoznews...सरगुजा जिले के कटकालु ग्राम का बेटा शहीद हव/जीडी बलराम तिग्गा के पुण्य तिथि के अवसर पर उनके ग्रामीण निवास स्थान पर ग्रुप केन्द्र केरिपुबल बिलासपुर के सहायक कमाण्डेन्ट श्रीमती कलावती ठाकूर तथा उनके टीम के द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया ।   आज ही के दिन 10 नवम्बर 2010 को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की बी/154 वीं वाहिनी पट्टन बाजार, जिला-बारामूला (जम्मू व कश्मीर) में तैनाती के दौरान उनकी पार्टी कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु थाना-पटन के सामने गुरुद्वारा की देखभाल कर रहीं थी तभी अज्ञात / संदिग्ध आतंकवादियों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी जिसमें कि अपने बहादुरी एंव साहस का परिचय देते हुए विरंगती को प्राप्त हो गये यह केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल में हमेशा के लिए स्वर्ण अक्षरों में आदगार रहेगा । दरअसल केरिपुबल के महानिर्देशक श्री अनिश दयाल (आ०पी०एस) के निर्देशानुसार एवं श्री राकेश अग्रवाल (आ०पी०एस), आई०जी०पी केरिपुबल छ.ग सेक्टर व श्री राजकुमार (पु०उ०म०नि०), गु०के० केरिपुबल, बिलासपुर के मार्ग दर्शन में आज दिन पट्टन बाजार, जिला-बारामूला (जम्मू व कश्मीर) में आतंकवादि हमले में शहिद हव/जीडी बलराम तिग्गा के गांव में केरिपुबल के अधिकारी श्रीमती कलावती ठाकूर (सहायक कमाण्डेन्ट) अपने टीम के साथ पहुँचकर श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे है।   इसी कडी में स्थानीय तोर पर वहां के सरपंच श्री अमित तिग्गा तथा स्थानीय विधायक श्री राम कुमार टोप्पो मौजुदा रहे साथ ही साथ ग्रामीण जनता भी मौजुदा रहे । शहीद के धर्म पत्नी श्रीमती गौरीमूनी तिग्गा एवं शहिद के बेटे देव प्रसाद तिग्गा, शिव प्रसाद तिग्गा एवं कैलास तिग्गा तथा समस्त परिवार भी श्रद्धाजंली अर्पित किया ।   श्रीमती कलावती ठाकूर (सहायक कमाण्डेन्ट) मौके पर बताया की 10 नवम्बर 2010 को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की बी/154वीं वाहिनीए पट्टन बाजार, जिला-बारामूला (जम्मू व कश्मीर) में तैनाती के दौरान उनकी पार्टी कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु थाना-पटन के सामने गुरुद्वारा की देखभाल कर रहीं थी तभी अज्ञात / संदिग्ध आतंकवादियों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी जिसमें कि अपने बहादुरी एवं साहस का परिचय देते हुए विरंगती को प्राप्त हो गये यह केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल में हमेशा के लिए स्वर्ण अक्षरों में आदगार रहेगा ।