More

    क्रिकेट संघ बिलासपुर का अंडर 19 का ट्रायल 10 नवंबर 2024 को आधारशीला विद्या मंदिर स्कूल कोनी मैदान

    क्रिकेट संघ बिलासपुर का अंडर 19 का ट्रायल 10 नवंबर 2024 को आधारशीला विद्या मंदिर स्कूल कोनी मैदा में………

     

     

    छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के द्वारा अगले सत्र 2025- 26 के लिए अंडर 19 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है

     

    जिसके लिए क्रिकेट संघ बिलासपुर के द्वारा दिनांक 10 नवंबर को बिलासपुर के आधारशीला विद्या मंदिर स्कूल कोनी में सुबह 9:00 बजे अंडर -19 ट्रायल लिया जाएगा।

    जिसका कट ऑफ डेट 1 सितंबर 2006 है। जो खिलाड़ी का जन्म 1 सितंबर 2006 के बाद का होगा वह सभी खिलाड़ी इस ट्रायल में पात्रता रखेगा ।

     

    छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ बिलासपुर द्वारा अंडर 19 ट्रॉफी न 22 नवंबर तारिक से प्रारंभ होगा जिसके लिए ट्रॉयल लिया जाएगा।

     

    बिलासपुर के लिए बढ़ी ही हर्ष की बात है की बिलासपुर अंडर 19 के लिए 2 टीम बनाया जाएगा।

     

     

    अंडर 19 ट्रायल में सभी खिलाड़ियों को अपने 6 साल की ओर्जिनल मार्कशीट , जन्म प्रमाण पत्र और पीवीसी आधार कार्ड , पासपोर्ट साइज फोटो और 500 रूपए फीस लाना होगा। सभी खिलाड़ियों को सफेद वेशभूषा और स्वयं का किट बैग लाना अनिवार्य है और ट्रॉयल वनडे फॉर्मेट के लिए लाल लेदर ड्यूज बॉल से ट्रायल लिया जायेगा

     

    साथ ही सभी दस्तावेज़ के ऑर्जिनल कॉपी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के समय लाना होगा जिससे सभी दस्तावेज़ को स्कैन किया जा सके।

    ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए महेश दत्त मिश्रा को संपर्क करे मोबाइल नंबर 7415798292 है और सोनल वैष्णव को 99810 27543 संपर्क करे।

     

     

    अंडर 19 के लिए सत्र 2025-26 के लिए कट ऑफ डेट 1 सितंबर 2006 रखा गया है।

     

     

    ट्रायल के दौरान सभी खिलाड़ियों का क्रिकेट स्किल, फिजिकल टेस्ट, बल्लेबाजी, गेंदबाज़ी के प्रदर्शन को परखने के बाद ही खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।

     

    ट्रायल के पश्चात सभी जिलों से 30-30 खिलाड़ियों का सूची छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के कार्यलय में जमा कराना होगा। जिसमें खिलाड़ी के नाम, जिला का नाम , आनलाइन रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ जमा कराना होगा।

     

    यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल के द्वारा दिया गया।

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    161FansLike
    0SubscribersSubscribe

    Latest Articles

    क्रिकेट संघ बिलासपुर का अंडर 19 का ट्रायल 10 नवंबर 2024 को आधारशीला विद्या मंदिर स्कूल कोनी मैदा में.........     छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के द्वारा अगले सत्र 2025- 26 के लिए अंडर 19 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है   जिसके लिए क्रिकेट संघ बिलासपुर के द्वारा दिनांक 10 नवंबर को बिलासपुर के आधारशीला विद्या मंदिर स्कूल कोनी में सुबह 9:00 बजे अंडर -19 ट्रायल लिया जाएगा। जिसका कट ऑफ डेट 1 सितंबर 2006 है। जो खिलाड़ी का जन्म 1 सितंबर 2006 के बाद का होगा वह सभी खिलाड़ी इस ट्रायल में पात्रता रखेगा ।   छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ बिलासपुर द्वारा अंडर 19 ट्रॉफी न 22 नवंबर तारिक से प्रारंभ होगा जिसके लिए ट्रॉयल लिया जाएगा।   बिलासपुर के लिए बढ़ी ही हर्ष की बात है की बिलासपुर अंडर 19 के लिए 2 टीम बनाया जाएगा।     अंडर 19 ट्रायल में सभी खिलाड़ियों को अपने 6 साल की ओर्जिनल मार्कशीट , जन्म प्रमाण पत्र और पीवीसी आधार कार्ड , पासपोर्ट साइज फोटो और 500 रूपए फीस लाना होगा। सभी खिलाड़ियों को सफेद वेशभूषा और स्वयं का किट बैग लाना अनिवार्य है और ट्रॉयल वनडे फॉर्मेट के लिए लाल लेदर ड्यूज बॉल से ट्रायल लिया जायेगा   साथ ही सभी दस्तावेज़ के ऑर्जिनल कॉपी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के समय लाना होगा जिससे सभी दस्तावेज़ को स्कैन किया जा सके। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए महेश दत्त मिश्रा को संपर्क करे मोबाइल नंबर 7415798292 है और सोनल वैष्णव को 99810 27543 संपर्क करे।     अंडर 19 के लिए सत्र 2025-26 के लिए कट ऑफ डेट 1 सितंबर 2006 रखा गया है।     ट्रायल के दौरान सभी खिलाड़ियों का क्रिकेट स्किल, फिजिकल टेस्ट, बल्लेबाजी, गेंदबाज़ी के प्रदर्शन को परखने के बाद ही खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।   ट्रायल के पश्चात सभी जिलों से 30-30 खिलाड़ियों का सूची छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के कार्यलय में जमा कराना होगा। जिसमें खिलाड़ी के नाम, जिला का नाम , आनलाइन रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ जमा कराना होगा।   यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल के द्वारा दिया गया।