More

    अंश कोरी के शानदार शतक के बदौलत बिलासपुर ने 212 रन बनाए ( अंडर 14 एलीट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट प्रतियोगिता 2024-25)

    बिलासपुर.. Cgatoznews..छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर 14 हो इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन आज दिनांक 6 नवंबर से प्रारंभ हुआ।

    जिसमें बिलासपुर ने अपना पहला मैच धमतरी के मैदान में जयपुर के मध्य खेलने उतरी ।

     

    जशपुर ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया ।

     

    बिलासपुर ने पहली पारी खेलते हुए 62.01 ओवर में अंश कोरी के शानदार 122 रनों के बदौलत 212 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई ।

     

    अंश कोरी ने शानदार 154 गेंद में 22 चौकों और एक छक्के की मदद से 122 से बनाएं इसके अलावा कप्तान आशुतोष अवस्थी ने 26 रन और मनन ठक्कर ने 15 रनों का योगदान दिया।

     

    जशपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए आर्य ध्रुव और उदय भान हिमांशु ने चार-चार विकेट प्राप्त किए ।

     

    इसके पश्चात जशपुर ने अपनी पहली पारी खेलते हुए पहले दिन का खेल खत्म होते तक 28 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 60 रन बना लिए हैं।

    जिसमें विकेटकीपर अनुराग टोप्पो नाबाद 27 रन और अभिनव गर्ग ने 15 रनों पर नाबाद खेल रहे हैं ।

     

    कल दिनांक 7 नवंबर को दूसरे दिन का खेल खेला जाएगा।

     

    मैच के निर्णायक आशुतोष सिंह और मनोज सिंह है मैच के स्कोरर महेंद्र साहू और ऑब्जर्वर शेख अनवर सिलेक्टर आशीष शुक्ला टीम के कोच ओ पी यादव और सुशांत शुक्ला है।

     

    यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल द्वारा गया।

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    161FansLike
    0SubscribersSubscribe

    Latest Articles

    बिलासपुर.. Cgatoznews..छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर 14 हो इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन आज दिनांक 6 नवंबर से प्रारंभ हुआ। जिसमें बिलासपुर ने अपना पहला मैच धमतरी के मैदान में जयपुर के मध्य खेलने उतरी ।   जशपुर ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया ।   बिलासपुर ने पहली पारी खेलते हुए 62.01 ओवर में अंश कोरी के शानदार 122 रनों के बदौलत 212 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई ।   अंश कोरी ने शानदार 154 गेंद में 22 चौकों और एक छक्के की मदद से 122 से बनाएं इसके अलावा कप्तान आशुतोष अवस्थी ने 26 रन और मनन ठक्कर ने 15 रनों का योगदान दिया।   जशपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए आर्य ध्रुव और उदय भान हिमांशु ने चार-चार विकेट प्राप्त किए ।   इसके पश्चात जशपुर ने अपनी पहली पारी खेलते हुए पहले दिन का खेल खत्म होते तक 28 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 60 रन बना लिए हैं। जिसमें विकेटकीपर अनुराग टोप्पो नाबाद 27 रन और अभिनव गर्ग ने 15 रनों पर नाबाद खेल रहे हैं ।   कल दिनांक 7 नवंबर को दूसरे दिन का खेल खेला जाएगा।   मैच के निर्णायक आशुतोष सिंह और मनोज सिंह है मैच के स्कोरर महेंद्र साहू और ऑब्जर्वर शेख अनवर सिलेक्टर आशीष शुक्ला टीम के कोच ओ पी यादव और सुशांत शुक्ला है।   यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल द्वारा गया।