बिलासपुर.. Cgatoznews…न्यूज़18 मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ के रियल इस्टेट कांक्लेव २०२४ में डीसीटी के डायरेक्टर राजेंद्र राजपूत छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा के हाथों से उनके द्वारा किए गए गृहनिर्माण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित हुए ।श्री राजपूत ने सभी का आभार व्यक्त करते सभी को निरंतर और भी उच्च स्तर के प्रयास करने की बात कही ।