बेजा कब्जा खाली कराने पहुंचे नगर निगम कर्मी और पुलिस के साथ स्थानीय की झुमा झुटकी के बिच . स्थानीय महिला ने मिट्टी तेल डालकर की आत्मदाह की कोशिश.. जमकर हो रहा हंगामा..कोरोना काल के साथ-सथ इन दिनों मानसून का समय चल रहा है और इसके बावजूद भी बिलासपुर नगर निगम अवैध कब्जा खाली कराने में जुटा हुआ है पिछले दिनों विजयापुरम अटल आवास में जमकर हंगामे के बाद आज नगर निगम और पुलिस की पार्टी 27 खोली पहुंची जहां होली क्रॉस स्कूल के पास बेजा कब्जा धारियों को खाली कराने का काम किया गया.. बेजा कब्जा हटाने पहुंचे पुलिस की टीम और नगर निगम के अमले के साथ स्थानीयों ने जमकर हंगामा किया एक महिला ने तो अपने ऊपर मिट्टी तेल डालने का प्रयास भी किया का आरोप है कि.. इस कोरोना काल के समय में गरीब लोग के धंधे को तो उजाड़ने का काम नगर निगम कर ही रही है इसके अलावा भरी बरसात में बेजा कब्जा हटाने की वजह से बहुत सारे स्थानीयों का रोजी रोटी भी प्रभावित होगा.एवं रहने की जगह भी उपलब्ध . नहीं है हंगामे के बाद नगर निगम ने स्थानीय लोगों को 3 दिनों का समय दिया है ताकि वह अपना मकान खाली कर अपनी व्यवस्था कर सके लेकिन इस दौरान स्थानीय लोगों ने और ज्यादा समय देने की मांग करते हुए नगर निगम के अमले से अभी ना हटाने की मांग की..