आज बिलासपुर पूर्वी मंडल महिला मोर्चा की परिचयात्मक बैठक संपन्न हुई इस बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमती जयश्री चौकसे ने कहा भाजपा की रीढ की हड्डी कहे जाने वाली महिला मोर्चा की पार्टी में अहम भूमिक रहती है उसकी पहुच घर के रसोई घर तक रहती है ।वह अपने घर की जिम्मेदारी जिस बखूबी से निभाया करती है उसी प्रकार पार्टी के लिए भी पूरी लगन से काम करती है ।संगठन में उनकी भूमिका अतुलनीय है ।
उन्होंने आगे कहा छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार को जो बहुमत महिलाओं के बलबूते मिला ।आज वह उसी महिला शक्ति की अनदेखी कर रही है। इसका परिणाम उसे भुगतना पड़ेगा ।गंगाजल की कसम खाने वाले शराबबंदी की बात कही थी आज झूठी साबित हो रही है ।प्रदेश में महिलाओं के को साथ अनाचार की घटना लगातार बढ़ती जा रही है ।महिलाओं में एक डर का माहौल पैदा हो गया है ।न जाने कब उनके साथ क्या हो जाए ।
बेटियों के पैदा होने से लेकर विवाह तक की सारी योजनाएं रमन सरकार प्रारंभ की और यह सरकार उन योजनाओं पर रोक लगा रही है
आधा कार्यकाल बीतने के बाद भी भूपेश सरकार महिलाओं से किए वादे की तरफ देख भी नहीं रहे हैं। जयश्री चौकसे ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार छत्तीसगढ़ की मातृशक्ति की ताकत को कम आंक रही है । भूपेश सरकार की योजनाएं हमारी बहनों की प्रगति में लगातार बाधक है। उन्होंने प्रदेश की आधी आबादी की ताकत का एहसास दिलाने उपस्थित सभी बहनों को यहां से संकल्प लेकर जाने को कहा । साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हम कांग्रेस की सरकार को उखाड़ फेंकने और ढाई साल के बाद प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने का संकल्प करवाया ।
मंडल के वरिष्ठ नेता श्री उदय मजूमदार ने मंडल कार्यसमिति में बहनों से कहा कि विपक्ष में रहकर कार्य करना बड़ा दायित्व होता है। एक तरफ सरकार के कार्यों पर निगाह रखनी पड़ती है । दूसरी तरफ लगातार रचनात्मक कार्य करके अपनी साथी बहनों का उत्साह वर्धन भी करना होता है। क्योंकि राजनीति केवल विरोध का नाम नहीं बल्कि रचनात्मक विचारों से एक अच्छे भविष्य के निर्माण का भी कार्य है।
मंडल अध्यक्ष श्री निम्मा जिमनानी ने कहा महिला मोर्चा का जो कार्यक्रम निर्धारित किया है उसे मिलजुल कर सबको करना है ।पार्टी के सभी सदस्यों का हमेशा सहयोग मिलता रहेगा ।
महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्रीमती रजनी यादव ने सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया ।संचालन महामंत्री श्रीमती लोकेश्वरी राठौर ने किया और आभार मंडल प्रभारी श्री प्रवीर सेनगुप्ता ने किया और कहा इसी तरह निरंतर महिला मोर्चा की बैठक होती रहे संवाद आपसी में जारी रहे।
इस बैठक में मंडल की सभी पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य उपस्थित रही ।