More

    *सरयू पारिण ब्राह्मण महासंघ एवं दुर्ग जिला छत्तीसगढ़ी सरयूपरिण ब्राह्मण समाज दुर्ग के संयुक्त तत्वाधान में गुरुवार दिनांक 17 अक्टूबर 2024 को शरदोत्सव एवं अलंकरण समारोह का आयोजन*,

    दुर्ग..सरयू पारिण ब्राह्मण महासंघ एवं दुर्ग जिला छत्तीसगढ़ी सरयूपरिण ब्राह्मण समाज दुर्ग के संयुक्त तत्वाधान में गुरुवार दिनांक 17 अक्टूबर 2024 को शरदोत्सव एवं अलंकरण समारोह का आयोजन, विवेकानंद सभागार जेल चौक दुर्ग ,में आयोजित किया गया है, समारोह में सामाजिक चर्चा के अलावा समाज के उन विभूतियों का सम्मान किया जावेगा जिन्होंने प्रदेश भर से विभिन्न क्षेत्रों में विशेष योग्यता हासिल की है कार्यक्रम का समय 2:00 बजे दोपहर से 7:00 बजे शाम तक तय किया गया है कार्यक्रम के लिए विशिष्ट व्यक्तियों में जस्टिस श्री टी,पी, शर्मा पूर्व लोकायुक्त श्री शिवकुमार तिवारी, आईएएस, डॉ बी एल तिवारी आई ए एस, श्री नरेंद्र शुक्ला आई ए एस, श्री लक्ष्मी नारायण तिवारी रिटायर्ड चीफ इंजीनियर पूर्व अध्यक्ष ब्राह्मण महासंघ रायपुर को आमंत्रित किया गया है कार्यक्रम की अध्यक्षता हेतु श्री संतोष पांडेय जी सांसद राजनांदगांव, लोकसभा उपस्थित रहेंगे ब्राह्मण समाज दुर्ग के अध्यक्ष श्री कमल नारायण शर्मा एवं सुमन पांडेय (अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ)ने समाज के सभी सदस्यों को एवं समाज के लोगों को इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील किया है,

    Previous article
    *भाईचारा एकता मंच के द्वारा महात्मा गांधी जी और भगत सिंह जी की जयंती को मनाते हुए, नाट्य कार्यक्रम का किया गया आयोजन* *इंडिया आफ्टर भगत सिंग एवं कृष्णा की प्रस्तुति को लोगो ने सराहा* *शहर का नन्हा हसनैन( 2 वर्ष, 2 माह) बाबा साहब भीम राव अंबेडकर बनकर कार्यक्रम में पहुंचा* भाईचारा एकता मंच के तत्वाधान में लखीराम ऑडिटोरियम में नाट्य कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था, नाटक कार्यक्रम के आयोजन में लखनऊ की नाटकीय दल *द मार्किंग बर्ड* की प्रस्तुति *इंडिया आफ्टर भगत सिंह* और *अग्रज नाट्य दल* की प्रस्तुति *कृष्णा* जो कि द्रोपदी की कथा पर आधारित था। को दिखाया गया, नाटकों क़ौ लोगो ने खूब सराहा। इंडिया आफ्टर भगत सिंह में भगत सिंह के एतिहासिक और वर्तमान के मुद्दो को दर्शाया गया। जिसमे नाट्य दल के शुभम तिवारी और टीम ने बहुत ही जोरदार प्रस्तुति दी, इस दौरान लोगो के भगत सिंह और गांधी, दोनो को याद करते हुए, ढेरो बातचीत की। ठीक इसी प्रकार से नाटक कृष्णा में द्रोपदी के किरदार में श्रष्टि के प्रस्तुती दी, और नारीवादी तरह से कई सवाल उठाए। प्रियंका शुक्ला ने बोला कि शहर से लेकर राज्य में भाईचारा कायम हो, यही हमारा मकसद है, जो कि इस कार्यक्रम से पूरा हुआ है, आगे भी भाईचारा एकता मंच, इसी तरह से इतिहास की घटनाओं को जनता के बीच ले जाकर भाईचारा मंच को मजबूत करने का काम करेगा। इस कार्यक्रम में नाटक के साथ पोस्टर एग्जिबिशन और पेंटिंग प्रतियोगिता और बच्चो का डांस और लोक गीतों का भी आयोजन रखा गया था जिसमें पोस्टर प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया और छत्तीसगढ़ी जानगीत के साथ, रेला कलेक्टिव के साथियों द्वारा गीत के माध्यम से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस पूरे कार्यक्रम में सवाल जवाब का भी सत्र रखा गया था,जिसमें दर्शकों से भगत सिंह और गांधी जी से संबंधित सवाल जवाब और उन सवाल जवाब से भ्रांतियां को दूर किया गया,भाईचारा एकता मंच संगठन एक संविधान को मानने वाले, सभी धर्म और जाति से बिना भेदभाव प्रेम करने वालो का संगठन है, जिसमें सभी धर्म,वर्ग के लोग इस संगठन से जुड़े हुए हैं। भाईचारा एकता मंच संगठन का उद्देश्य समाज में एकता और फैल रही नफरतों को दूर करना है। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता प्रियंका शुक्ला के साथ असीम तिवारी एवं खालिद खान के द्वारा किया गया। भाईचारा एकता मंच के द्वारा सबका आभार व्यक्त किया गया। इस कार्यक्रम में लखन सुबोध,नंद कश्यप, प्रियंका शुक्ला,रवि रवि बनर्जी, खालिद खान, शाहरुख अली सज्जाद खान, राजिक अली,शोएब , असीम तिवारी, शाहिद, मिथलेश बघेल, अभिषेक मिश्रा,ललित बघेल, राकेश लोनिया,निखत, पंकज श्रीवास्तव, डॉ सचिन यादव, राकेश शर्मा, सचिन शर्मा सहित शहर के युवा एवम स्कूल कॉलेज के बच्चे भी शामिल हुए। प्रियंका शुक्ला अधिवक्ता भाईचारा एकता मंच
    Next article

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    161FansLike
    0SubscribersSubscribe

    Latest Articles

    दुर्ग..सरयू पारिण ब्राह्मण महासंघ एवं दुर्ग जिला छत्तीसगढ़ी सरयूपरिण ब्राह्मण समाज दुर्ग के संयुक्त तत्वाधान में गुरुवार दिनांक 17 अक्टूबर 2024 को शरदोत्सव एवं अलंकरण समारोह का आयोजन, विवेकानंद सभागार जेल चौक दुर्ग ,में आयोजित किया गया है, समारोह में सामाजिक चर्चा के अलावा समाज के उन विभूतियों का सम्मान किया जावेगा जिन्होंने प्रदेश भर से विभिन्न क्षेत्रों में विशेष योग्यता हासिल की है कार्यक्रम का समय 2:00 बजे दोपहर से 7:00 बजे शाम तक तय किया गया है कार्यक्रम के लिए विशिष्ट व्यक्तियों में जस्टिस श्री टी,पी, शर्मा पूर्व लोकायुक्त श्री शिवकुमार तिवारी, आईएएस, डॉ बी एल तिवारी आई ए एस, श्री नरेंद्र शुक्ला आई ए एस, श्री लक्ष्मी नारायण तिवारी रिटायर्ड चीफ इंजीनियर पूर्व अध्यक्ष ब्राह्मण महासंघ रायपुर को आमंत्रित किया गया है कार्यक्रम की अध्यक्षता हेतु श्री संतोष पांडेय जी सांसद राजनांदगांव, लोकसभा उपस्थित रहेंगे ब्राह्मण समाज दुर्ग के अध्यक्ष श्री कमल नारायण शर्मा एवं सुमन पांडेय (अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ)ने समाज के सभी सदस्यों को एवं समाज के लोगों को इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील किया है,