More

    *निषाद समाज मेरा साथ दो, मैं आपको आरक्षण दिलाऊँगा…..संजय सिंह राजपूत*

    बिलासपुर.राजपूत निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद पार्टी ) का ब्लॉक स्तरीय कार्यकर्ता बैठक बिल्हा विधानसभा के दगौरी गांव में हुआ ,इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव व प्रभारी छत्तीसगढ़ संजय सिंह राजपूत जी, विशिष्ट अतिथि प्रदेश संगठन महामंत्री राजकुमार निषाद, विशिष्ट अतिथि कुंज राम निषाद आईटी सेल प्रदेश अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष माधव निषाद जी अतिथि रहे। इस बैठक का आयोजन बिल्हा विधानसभा के अध्यक्ष रोहित निषाद ने किया , इस कार्यक्रम में समाज के लोगों को जोड़ने में मुख्य भूमिका मुकेश निषाद का रहा, प्रदेश प्रभारी संजय सिंह राजपूत जी ने कहा कि अगर प्रदेश के खजाने तक पहुंचना है तो मछुआरा समाज को एकजुट होना होगा, मैं भगवान राम का वंशज संजय सिंह राजपूत हूं और आप लोग भगवान राम के बाल सखा महाराजा गुहा राज निषाद जी के वंशज हो लेकिन जब देश गुलाम था तो अंग्रेजों ने छल से आपके नदियों और तालाबों पर जो राज पाठ था वह आपसे छीन लिया और आपको क्रिमिनल कास्ट घोषित कर दिया जिससे आपको देश की आजादी के तीन साल बाद भी आपको मतदान देने से वंचित रखा गया लेकिन देश के संविधान के रचयिता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी ने आपका हक और मान सम्मान के लिए आपको मतदान और छत्तीसगढ़ में ST का दर्जा संविधान में दिया ,लेकिन उस समय के केंद्र की कांग्रेस सरकार ने कूटनीति और छल से आपको ओबीसी जाति में डाल दिया आप लोग अगर पुनः अपना हक मान सम्मान और आरक्षण पाना चाहते हैं तो त्रिस्तरी चुनाव में पंच, सरपंच, जिल पंचायत सदस्य, जनपद में एकजुट हो जाए और अपने समाज से खड़े होने वाले व्यक्ति को चुनाव जिताना होगा और अगर किसी गांव में आपकी संख्या कम है तो वहां पर उस जाति को सहयोग करें जो आपको अपने गांव में सरपंच को वोट दे। प्रभारी संजय सिंह जी ने कहा कि प्रत्येक ब्लॉक से दस सरपंच, तीन जिला पंचायत सदस्य, दो जनपद सदस्य और सैकड़ों पंच को चुनाव लड़ाना हैं,जिससे आपके ब्लॉक में जो प्रदेश का खजाना आता है वह आपके गांव में विकास में लगाया जा सके और समाज के लोगो को हक और मान सम्मान दिलाया जा सके। प्रदेश संगठन मंत्री राजकुमार निषाद ने समाज को एकजुट होने का आवाहन किया। प्रदेश आईटी अध्यक्ष कुंज राम निषाद ने कहा कि अगर आपको एकजुट होना है तो इस आधुनिक युग में सोशल मीडिया से जुड़ना होगा और निषाद पार्टी से जुड़े हुए कार्यक्रमों को अधिक से अधिक लाइक और शेयर करना होगा ।जिला अध्यक्ष माधो निषाद जी ने जिले के सभी ब्लॉक अध्यक्षों को अपने ब्लॉक में ऐसे ही मीटिंग करने का आवाहन किया और इस कार्यक्रम में समापन की घोषणा रोहित निषाद विधानसभा अध्यक्ष बिल्हा वाले ने किया इस कार्यक्रम में मुकेश निषाद बेमेतरा जिला अध्यक्ष जी, शिव कुमार निषाद कोषाध्यक्ष विधानसभा, सुरेश निषाद, बैशाखू निषाद, मुकेश निषाद, चैतु निषाद, इतवारी केवट,मुनीराम, अशोक, राजकुमार, परदेसी, भारत, गंगाराम, रामपाल, दुलार, रिकी राम, दशरथ प्रसाद,हेमंत सिंह निषाद , दशरथ केवट, संतोष कुमार,राम निषाद, देवानंद, छेदीलाल, धर्मेंद्र निषाद ,रमेश निषाद गोकुल,दिलीप कुमार केवट और दगौरी निषाद समाज के समस्त सामाजिक बंधु गण उपस्थित हुए.

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    161FansLike
    0SubscribersSubscribe

    Latest Articles

    बिलासपुर.राजपूत निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद पार्टी ) का ब्लॉक स्तरीय कार्यकर्ता बैठक बिल्हा विधानसभा के दगौरी गांव में हुआ ,इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव व प्रभारी छत्तीसगढ़ संजय सिंह राजपूत जी, विशिष्ट अतिथि प्रदेश संगठन महामंत्री राजकुमार निषाद, विशिष्ट अतिथि कुंज राम निषाद आईटी सेल प्रदेश अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष माधव निषाद जी अतिथि रहे। इस बैठक का आयोजन बिल्हा विधानसभा के अध्यक्ष रोहित निषाद ने किया , इस कार्यक्रम में समाज के लोगों को जोड़ने में मुख्य भूमिका मुकेश निषाद का रहा, प्रदेश प्रभारी संजय सिंह राजपूत जी ने कहा कि अगर प्रदेश के खजाने तक पहुंचना है तो मछुआरा समाज को एकजुट होना होगा, मैं भगवान राम का वंशज संजय सिंह राजपूत हूं और आप लोग भगवान राम के बाल सखा महाराजा गुहा राज निषाद जी के वंशज हो लेकिन जब देश गुलाम था तो अंग्रेजों ने छल से आपके नदियों और तालाबों पर जो राज पाठ था वह आपसे छीन लिया और आपको क्रिमिनल कास्ट घोषित कर दिया जिससे आपको देश की आजादी के तीन साल बाद भी आपको मतदान देने से वंचित रखा गया लेकिन देश के संविधान के रचयिता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी ने आपका हक और मान सम्मान के लिए आपको मतदान और छत्तीसगढ़ में ST का दर्जा संविधान में दिया ,लेकिन उस समय के केंद्र की कांग्रेस सरकार ने कूटनीति और छल से आपको ओबीसी जाति में डाल दिया आप लोग अगर पुनः अपना हक मान सम्मान और आरक्षण पाना चाहते हैं तो त्रिस्तरी चुनाव में पंच, सरपंच, जिल पंचायत सदस्य, जनपद में एकजुट हो जाए और अपने समाज से खड़े होने वाले व्यक्ति को चुनाव जिताना होगा और अगर किसी गांव में आपकी संख्या कम है तो वहां पर उस जाति को सहयोग करें जो आपको अपने गांव में सरपंच को वोट दे। प्रभारी संजय सिंह जी ने कहा कि प्रत्येक ब्लॉक से दस सरपंच, तीन जिला पंचायत सदस्य, दो जनपद सदस्य और सैकड़ों पंच को चुनाव लड़ाना हैं,जिससे आपके ब्लॉक में जो प्रदेश का खजाना आता है वह आपके गांव में विकास में लगाया जा सके और समाज के लोगो को हक और मान सम्मान दिलाया जा सके। प्रदेश संगठन मंत्री राजकुमार निषाद ने समाज को एकजुट होने का आवाहन किया। प्रदेश आईटी अध्यक्ष कुंज राम निषाद ने कहा कि अगर आपको एकजुट होना है तो इस आधुनिक युग में सोशल मीडिया से जुड़ना होगा और निषाद पार्टी से जुड़े हुए कार्यक्रमों को अधिक से अधिक लाइक और शेयर करना होगा ।जिला अध्यक्ष माधो निषाद जी ने जिले के सभी ब्लॉक अध्यक्षों को अपने ब्लॉक में ऐसे ही मीटिंग करने का आवाहन किया और इस कार्यक्रम में समापन की घोषणा रोहित निषाद विधानसभा अध्यक्ष बिल्हा वाले ने किया इस कार्यक्रम में मुकेश निषाद बेमेतरा जिला अध्यक्ष जी, शिव कुमार निषाद कोषाध्यक्ष विधानसभा, सुरेश निषाद, बैशाखू निषाद, मुकेश निषाद, चैतु निषाद, इतवारी केवट,मुनीराम, अशोक, राजकुमार, परदेसी, भारत, गंगाराम, रामपाल, दुलार, रिकी राम, दशरथ प्रसाद,हेमंत सिंह निषाद , दशरथ केवट, संतोष कुमार,राम निषाद, देवानंद, छेदीलाल, धर्मेंद्र निषाद ,रमेश निषाद गोकुल,दिलीप कुमार केवट और दगौरी निषाद समाज के समस्त सामाजिक बंधु गण उपस्थित हुए.