दुर्ग… सेवा परमो धर्म की भावना के साथ सेवा सप्ताह के तीसरे दिन लायंस क्लब दुर्ग सिटी द्वारा 3 अक्टूबर को खालसा पब्लिक स्कूल दुर्ग में आपात स्थिति में किसी व्यक्ति की जीवन रक्षा कैसे करें, सीपीआर कैसे दें आदि बातों की जानकारी एनेस्थिया विशेषज्ञ डॉक्टर जया लालवानी जी ने दी। डॉक्टर जया लालवानी जी ने उपस्थित लायन सदस्यों,टीचर्स और स्टूडेंट्स को उद्बोधन और प्रैक्टिकल के माध्यम से सीपीआर की जानकारी दी। इस अवसर पर नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दिलीप लालवानी जी विशेष रूप से उपस्थित हुए।
डॉक्टर लालवानी पंडित जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर है जीवन रक्षक के विषय में जानकारी देने के लिए रायपुर से पधारी ।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मेलविन जॉन्स की फोटो पर माल्यार्पण से की गई।धवज वंदना का पठन ला महमूद हिरानी ने किया।
स्वागत भाषण अध्यक्ष ला सुमन पांडे ने दिया और उपस्थित सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया सेवा सप्ताह के 7 दिन में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी सेवा सप्ताह संयोजक ला हरमीत सिंह भाटिया जी ने दी। मुख्य अतिथि का जीवन परिचय ला आकांक्षा मिश्रा ने पढ़ा।
रश्मि अग्रवाल ने डॉक्टर जया लालवानी,डॉक्टर दिलीप लालवानी, खालसा पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल की प्रिंसिपल लखविंदर कोर जी वालिया,खालसा कॉलेज की प्राचार्या डा सुनीता बोकाडे जी, उप प्राचार्य मनिंदर कोर जी,उपस्थित टीचर्स,लायन सदस्यों एवम स्टूडेंट्स का आभार व्यक्त किया।मंच संचालन ला अमर सिंह गुप्ता जी ने किया।
इस अवसर पर एमजेएफ ला बृजमोहन खंडेलवाल, पीएमजेएफ ला सतीष चंद सुराना,ला विजया देवी सुराना,ला ज्ञानचंद पाटनी,ला विनोद परमार,ला अनिता तिवारी,ला सुनील अग्रवाल सहित करीब 250 लोग उपस्थित थे।