दुर्ग…सेवा परमो धर्म की भावना के साथ सेवा सप्ताह के द्वितीय दिवस लायंस क्लब दुर्ग सिटी द्वारा 2 अक्टूबर को गांधी जी एवम शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर दोनो महापुरुषों की मूर्तियों पर लायन सदस्यों ने माल्यार्पण किया और उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला गया और उपस्थित सदस्यों का मुंह मीठा करवाया गया।
माल्यार्पण के पश्चात क्लॉथ मार्केट पुलगांव चौक में के बी एम डेवलपर्स एवम स्व. कुसुम देवी देशलहरा की स्मृति के सहयोग से लायंस क्लब दुर्ग सिटी के सदस्यों ने करीब 100 औषधीय एवम फूलदार पेड़ों का रोपण किया ।
इस जगह पर 250 पौधे लगाने का लक्ष्य है बहुत जल्द ही बाकी पौधे भी लगा दिए जायेंगे।
वृक्षारोपण के पश्चात एम जे एफ लायन बृजमोहन खंडेलवाल जी ने उपस्थित सभी सदस्यों को स्वल्पाहार करवाया।
सेवा सप्ताह संयोजक ला हरमीत सिंह भाटिया जी एवम अध्यक्ष ला सुमन पांडे ने देशलहरा परिवार एवम केबीएम डेवलपर्स के सभी सदस्यों का स्वागत किया
कार्यक्रम प्रभारी ला कैलाश जैन बरमेचा जी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर एमजेएफ ला बृजमोहन खंडेलवाल, ला ज्ञानचंद पाटनी, ला एसपीएस दुलई, पीएमजेएफ़ ला सतीष चंद सुराना,ला अमर सिंह गुप्ता,ला हरमीत सिंह भाटिया,,ला शंकरलाल अग्रवाल, एमजेएफ ला डॉक्टर रौनक जमाल, ला अनिता तिवारी,ला सुमन पांडे,ला रश्मि अग्रवाल, ला सुनील अग्रवाल,ला कैलाश जैन बरमेचा,ला महमूद हिरानी, केबीएम डेवलपर्स के श्री किशोर जी कोठरी, श्री अनिल जी देशलहरा,श्री धनराज जी गोलछा,अशोक जी पारेख,ला राजेंद्र जी बाफना, सतीष जी श्री श्रीमाल,महेश जी पारख सहित होलसेल मार्केट के अन्य व्यापारी भाई उपस्थित थे।
प्रतिमाह लायंस क्लब दुर्ग सिटी द्वारा पौधारोपण का कार्यक्रम किया जा रहा है।