बिलासपुर…मां दुर्गा के भक्ति का पर्व नवरात्र आने वाला है,नवरात्रि पर्व के दौरान भक्त मां दुर्गा की आराधना में लीन रहते है। जगह जगह भव्य पंडालों में मां दुर्गा की मनमोहक प्रतिमा विराजित होती है। वही नवरात्रि में डांडिया का भी आयोजन किया जाता है।जिसमे बड़ी मे संख्या लोग पहुंचते है और डांडिया का लुफ्त उठाते है। बता दें इस बार भी वसंत विहार स्थित ड्रीम पैलेस में सीजी रास गरबा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे 5 और 6 अक्टूबर की छत्तीसगढ़ के छालीवुड स्टार बिलासपुर के लोगों का मनोरंजन करेंगे।बता दें ये आयोजन इंट्रियर वर्ल्ड के द्वारा किया जा रहा है जिसमे श्रद्धा तिवारी और एल्सा घोस स्लेब्रिटी गेस्ट है। इंट्रियर वर्ल्ड द्वारा आयोजित सीजी रास डांडिया में पारंपरिक वेशभूषा के साथ ही एंट्री है। डांडिया के दौरान किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक वस्तु लाना पूर्णतः प्रतिबंध है और कपल की एंट्री में सिर्फ भाई बहन ही जा सकते है।