Cgatoznews….. दुर्ग लायंस क्लब दुर्ग सिटी द्वारा 28 सितंबर को शासकीय कन्या उच्चतर महाविद्यालय तकिया पारा दुर्ग में नैतिक शिक्षा का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
अध्यक्ष लायन सुमन पांडे ने उपस्थित प्रिंसिपल,टीचर्स,लायन साथियों का स्वागत किया और विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
*ध्वज वंदना का पठन लायन रश्मि अग्रवाल ने किया*
*डिस्ट्रिक्ट चेयर पर्सन एमजेएफ डा रौनक जमाल जी ने नैतिक शिक्षा पर बहुत अच्छी जानकारी रोचक अंदाज में बच्चों को दी।*
अजीज इंग्लिश मीडियम स्कूल की प्राचार्या *ला श्वेता उपाध्याय* ने बच्चों को अनुशासन की महत्ता समझाई।
संस्था के वरिष्ठ *लायन अमर सिंह गुप्ता जी* ने शानदार मंच संचालन किया और बच्चों से ज्ञानवर्धक सवाल पूछे।
शाला की प्राचार्या सुश्री आशा टेकाम जी ने अपने उद्बोधन में इस कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की और इस तरह के कार्यक्रम उनके स्कूल में करने को कहा । अध्यक्ष लायन सुमन पांडे ने उन्हें आश्वासन दिया कि उन्हें जब भी लायंस क्लब की सेवाओं की आवश्यकता होगी हम हाजिर हो जायेंगे।
*लायंस क्लब की गतिविधियों से प्रभावित होकर शाला की शिक्षिका श्रीमती सरिता अग्रवाल जी ने लायंस की शानदार व्याख्या की।*
शाला की प्राचार्या और वक्ताओं को क्लब की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
स्कूल की छात्रायों फरहीन,बिंदिया,आयशा,
राशि और जुफ्शा को अध्यक्ष ने उपहार देकर सम्मानित किया।
*संस्था की सचिव ला रश्मि अग्रवाल ने शाला की प्राचार्या सुश्री आशा टेकाम जी,टीचर श्रीमती सरिता अग्रवाल जी,प्रभा साहू जी,कृति शर्मा जी, महलका खान जी और शाला के स्टाफ को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।*
*इस अवसर पर ला कैलाश जैन बरमेचा,ला अनिता तिवारी, स्कूल स्टाफ,एवम छात्राएं उपस्थित थीं।*