More

    *युवा तरुणाई तखतपुर ने मुख्य मेन रोड की समस्याओं को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन* ,

    तखतपुर अभिषेक यादव— युवा तरुणाई तखतपुर ने मुख्य मेन रोड की समस्याओं को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन ,विदित हो की युवा तरुणाई तखतपुर ने मुख्य मेन रोड की समस्याओं को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन ,

    तखतपुर मुख्य मार्ग में बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण बरसात के दिनों में गड्ढों में पानी भर जाने से प्रतिदिन छोटी और बड़ी दुर्घटना घटते रहती है दूसरी ओर ट्रैफिक अवस्थाओं के कारण रोड जाम रहता है एवं रोड की स्थिति खराब होने के कारण धूल धक्कड़ की वजह से प्रदूषण बढ़ता जा रहा है आमजन को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है, ऐसा प्रतीत होता है की तखतपुर नगर पालिका ना होकर कोई ग्राम पंचायत हो उक्त बात ज्ञापन के माध्यम से एसडीएम को सौंपा गया व युवा तरुणाई तखतपुर ने जल्द से जल्द अगर मार्गों के गड्ढों और ट्रैफिक अव्यवस्था को दुरुस्त नहीं किया जाता तो अन्यथा की स्थिति में शासन की निष्क्रियता के कारण स्वयं की व्यवस्था से गड्ढों को दुरुस्त करने व चरणबद्ध आंदोलन की बात कहीं अपने वाले में मुख्य रूप से प्रमोद ठाकुर, विवेक पांडेय , कान्हा पाठक, शुभम पांडेय, निहाल साहू,अभिषेक यादव,नितेश निर्मलकर, शिवम गंधर्व, अकी पाण्डेय आदि लोग उपस्थित थे

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    161FansLike
    0SubscribersSubscribe

    Latest Articles

    तखतपुर अभिषेक यादव--- युवा तरुणाई तखतपुर ने मुख्य मेन रोड की समस्याओं को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन ,विदित हो की युवा तरुणाई तखतपुर ने मुख्य मेन रोड की समस्याओं को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन , तखतपुर मुख्य मार्ग में बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण बरसात के दिनों में गड्ढों में पानी भर जाने से प्रतिदिन छोटी और बड़ी दुर्घटना घटते रहती है दूसरी ओर ट्रैफिक अवस्थाओं के कारण रोड जाम रहता है एवं रोड की स्थिति खराब होने के कारण धूल धक्कड़ की वजह से प्रदूषण बढ़ता जा रहा है आमजन को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है, ऐसा प्रतीत होता है की तखतपुर नगर पालिका ना होकर कोई ग्राम पंचायत हो उक्त बात ज्ञापन के माध्यम से एसडीएम को सौंपा गया व युवा तरुणाई तखतपुर ने जल्द से जल्द अगर मार्गों के गड्ढों और ट्रैफिक अव्यवस्था को दुरुस्त नहीं किया जाता तो अन्यथा की स्थिति में शासन की निष्क्रियता के कारण स्वयं की व्यवस्था से गड्ढों को दुरुस्त करने व चरणबद्ध आंदोलन की बात कहीं अपने वाले में मुख्य रूप से प्रमोद ठाकुर, विवेक पांडेय , कान्हा पाठक, शुभम पांडेय, निहाल साहू,अभिषेक यादव,नितेश निर्मलकर, शिवम गंधर्व, अकी पाण्डेय आदि लोग उपस्थित थे