दुर्ग….यूं तो कहने की बातें हैं कि महिला पुरुषों के बराबर कंधे में कंधा मिलाकर चल रही है लेकिन आज हमें उसका जीवंत रूप से वास्तविक उदाहरण देखने को मिल रहा है कि एक महिला समिति पूर्ण रूप से 100% महिलाओं सदस्यों के द्वारा गणेश बैठाया गया है और बैठने से लेकर स्थापना से लेकर विसर्जन तक के सारे कार्य महिलाओं के द्वारा किए गए हैं जो कि अपने आप में एक अनूठा उदाहरण है और आने वाली महिलाओं को यूतियों को लड़कियों को प्रेरित कर†शक्तिशाली महिलाओ की शसक्त और रंग बिरंगी पहल
श्रीयुक्तामहिला गणेश उत्सवसमिति में रंगारंग कार्यक्रम के साथ गणेश विसर्जन महिलाओं द्वारा बहुत ही जोश के साथ शहर वासियो को अभिभूत करते परिधानके साथ शासन के मापदंड सहित बिना ध्वनि प्रदूषण के और दो लायन में गणेश प्रतिमा को शीतला तालाब में विसर्जित किया गया
जहां इस बार श्री युक्त गणेश महिला समिति द्वारा 11 दिन तक गणेश की सेवा पूजा अर्चना विवेकानंद नगर दुर्ग में किया गयाजहां इस समिति के अध्यक्ष सुमन पांडे जी के द्वारा रोज नए-नए कार्यक्रम कराए गए गरबा भजन और विविध गेम बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस महिलाओं के लिए भाषण प्रतियोगिता कौन बनेगा नेता प्रतियोगिता रखी गई रस्सा कशी कुर्सी दौड़ टोपी उठाओ महा आरती भजन प्रतियोगिता आदि रखकर इन सब रोशनी गेन्द्रे ममता सिंह मंजू तिवारी जुही महुली नीलू गजपाल शिरीन पांडेय कल्पना ठाकरे कंचन सहगल सारिक देवांगन नीतू साहू पद्म चन्दकर स्वेछा शर्मा भावना सावंत योगिता दुर्गेश नन्दनी सावित्री सिन्हा लताकाव्य रिया रामटेकेरानी चन्द्राकर लता साहू विजेता रहे सभीप्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया अध्यक्ष सुमन पांडे ने अलग-अलग समिति बनाकर सभी को जिम्मेदारी सौंप पूजन समिति नीलू गजपाल पदमा चंद्राकर नीतू साहू मनोरमा तिवारी मंजू तिवारी शिरीन पांडे कल्पना ठाकरे लता साहू और साथी
पुरस्कार समिति सारिका देवांगन लता काव्य ममता सिंह सावित्री सिंह कुमकुम नीलू गजपाल और साथी थे
भोग शाला समिति कंचन सहगल सिम्मी सहगल स्वेच्छा शर्मा श्वेता शर्मा रोशनी
क्रीड़ा समिति