बिलासपुर 18 9 2024 को संध्या 7:00 बजे से त्रिदेव गणेश उत्सव समिति जतीया तालाब के तत्वाधान में माता रानी के जगराते का आयोजन किया जा रहा है जिसमे की बिलासपुर शहर के प्रसिद्ध श्री सिद्ध महामाया जागरण मण्डल बिलासपुर के कलाकारों द्वारा भजन प्रस्तुत किया जाएगा समिति के सदस्यों ने जानकारी दी की हर साल की तरह इस साल भी गणेश भगवान की प्रतिमा इनके द्वारा 10 दिनों तक विराजमान की गई थी श्री गणेश जी के विसर्जन के उपरांत आज जगराते का आयोजन किया जा रहा है समिति के सदस्यों ने सभी नगर वासियों से निवेदन किया है की बड़ी से बड़ी संख्या में आकर इस जगराते कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दें साथ ही समिति के द्वारा भोग भंडारे का भी आयोजन रखा है
Trending Now