दुर्ग…रामायण महिला समिति कादम्बरी नगर दू्र्ग द्बारा तीज मिलन समारोह बढ़ी धुमधाम से मनाया गया। सभी बहनों एवं बच्चों ने क्रार्यक्रम में भाग लिए।
क्रार्यक्रम की शुरुवात अध्यक्ष मंजू गुप्ता एवं किरण शर्मा के द्बारा दीप प्रज्ज्वलित करके एवं हमारी समिति की बहनों द्बारा गणेश वंदना से किया गया। मुख्य अतिथि वार्ड पार्षद देवनारायण चंद्राकर रहे ।
क्रार्यक्रम की निर्णायक मिस इंडिया विजेता डॉ गुंजा पिंचा थी। जिन्होंने विभिन्न तरह के कार्यक्रम प्रस्तुत करने वालो का चयन किया
फैशन सो मे प्रथम पूजा चंद्राकर रीयार्थ चंद्राकर
सेकेंड सोनी साहू रूचिका बंन्छोर, तीसरे स्थान में विकिता मित्तल,दित्या मित्तल
नृत्य में विजेता रही ,सपना शर्मा, सात्विका शर्मा, श्रेया दुबे,
पन्चुलटि गेम में प्रथम वंदना मित्तल दूसरे स्थान में शोभा गुप्ता
सर प्राइज गेम में प्रथम राशि राजपूत दूसरे स्थान में जयश्री साहू, तीसरे स्थान में वंदना पाण्डेय रही
क्रार्यक्रम का समापन माण्डवी शिवहरे, एवं संजू मित्तल के द्वारा किया गया। वही कार्यक्रम में
अन्नपूर्णा गुप्ता, प्रिती पंवार, शीला पाण्डेय, वंदना मित्तल, सरस्वती चंद्राकार, नर्मदा चंद्राकर, रेखा चंद्राकार अनिता जांगीड़, सुषमा गुप्ता, मंजू गुप्ता, उषा चंदेल श्वेता अग्रवाल, अनिता अग्रवाल, सरोज पटनायक, कोशल्या भरद्वाज,निशी टांक, संध्या पालीवाल, प्रेमलता शर्मा अनुपमा शर्मा, पूर्णिमा गुप्ता, निशी दुबे, विक्टोरिया वर्मा, चित्रलेखा वर्मा, अरूणा परगनिया,उमा गुप्ता, गुरमीत यादव, रूचि शर्मा दीप्ति कोष्टा, मधुलिका सोनी, वर्षा जैन, मंजू पटेल, वृंदा शर्मा अनुराधा योगी उज्वला जोशी, स्मिता साहू, पूजा बंछोर, आशा अग्रवाल, जुली जांगीड़, सावित्री साव, सुशीला शर्मा उपस्थित रही