More

    *डावर्सीफाइड व्यापार करने वाले व्यक्तित्व के विचार रखने वाले बरमेचा एलिवेटर के साथ-साथ एग्रीकल्चर यंत्र, उपयंत्र, टेक्सटाईल्स, फायनेंस, जेनसेट इत्यादि अनेकों प्रकार के व्यापार कर छत्तीसगढ में अनेकों युवाओं को कर रहे रोजगार प्रदान*

    दुर्ग! ,,एक ऐसी कंपनी जो कि छत्तीसगढ की नामी लिफ्ट कंपनी है जिसके मालिक कैलाश जैन बरमेचा लिफ्ट ही नहीं अपितु तरह- तरह के व्यापार में समाहित हैं। बहुमुखी प्रतिभा के डावर्सीफाइड व्यापार करने वाले व्यक्तित्व के विचार रखने वाले बरमेचा एलिवेटर के साथ-साथ एग्रीकल्चर यंत्र, उपयंत्र, टेक्सटाईल्स, फायनेंस, जेनसेट इत्यादि अनेकों प्रकार के व्यापार कर छत्तीसगढ में अनेकों युवाओं को रोजगार ही प्रदान नहीं करते अपितु कर्मचारियों से आत्मीयता से जुडकर एक परिवार की तरह रहकर आने वाली प्रत्येक विपदा हेतु सुरक्षा कवच प्रदान करते हैं।

    आइये इनके सेल्स प्रमोटर खेमचंद गुप्ता से एक मीठी मुलाकात करते हैं :-

    यूं तो आज समय-समय पर होने वाली घटनाओं और दुघर्टनाओं से व्यक्ति के

    मन में एक पल हेतु लिफ्ट में चढने पर भय समा जाता है, लेकिन छत्तीसगढ की रजिस्टर्ड कंपनी बरमेचा एलिवेटर्स ऐसी लिफ्टों का निर्माण कर रही है जिसके फीचर्स को देखने मात्र से भय तो बहुत दूर एक सुकून भरे सुखद पल की अनुभूति होती है।

    आधुनिकता के इस दौर में आज हमारा छत्तीसगढ भी तरक्कियों में ऊर्ध्वगमन कर रहा है तमाम आधुनिक उपकरणों को समाहित कर ऐसे ऐलिवेटर का निर्माण किया गया है जिसकी खूबियों को देखकर अनायश ही लिफ्ट में

    यात्रा करने हेतु मन में चंचलता आ जाती है।

    आइये इसके फीचर्स के बारे में कुछ जानकारियों प्राप्त करें

    फायर सेफ्टी स्वीच :- इमरजेंसी लेंडींग कराने हेतु ग्लास युक्त सेफ्टी स्वीच होता है जो कि अतिशीघ्र यात्रियों को ग्राउंडफ्लोर में लाकर मानसिक और शारीरिक राहत पहुंचाता है।. इमरजेंसी सूचनार्थ अलार्म :- केबिन में फंसे यात्रियों की पीडा को ग्राउंडफ्लोर तक पहुंचाने की ध्वनि पैदा करता है।

    कॉल कैंसिल स्वीच गलती से दबाये गये फ्लोर की कमांड को कैंसल कर सही फ्लोर में जाने के बटन को दबाने की सुविधा देनाl

    आटोडोर होल्ड स्वीच :- अत्याधिक देर तक डोर को ओपन रख सामग्रियों को केबिन में स्थानांतरित करने हेतु मैनूअल स्वीच को घण्टों होल्ड रखना ताकि बार-बार सेंसर ट्यूब खराब न हो ।

    आटो स्वीच :- पैसेंजरों के केबिन से बाहर निकलने के पश्चात् लाईट एवं पंखों का स्वतः बंद होकर ऊर्जा की बचत होना ।

    स्वतः निर्धारित सामयिक घडीः- ऑटोमेटिक टाईम सेटिंग वाली डिजीटल घडी का होना ।

    इंटरकॉम :- केबिन में फंसे व्यक्तियों से बात करने हेतु इंटरकॉम सुविधा।

    स्टेनलेस स्टील (एस. एस. 304) का जंग रहित केबिन

    डोर :- भारत की सर्वश्रेष्ठ क्वालिटी के निर्माता कंपनी द्वारा निर्मित विठुर का मेंटनेंस रहित आटो डोर ।

    . इनवर्टर सिस्टम :- बैटरी चलित इनवर्टर सिस्टम विद्युत प्रवाह के समाप्त होने पर नजदीकी फ्लोर में जाने हेतु ।

    गुप्त ताला :- लिफ्ट ऑनर के लंबे समय तक उपयोग न करने पर गुप्त चाबी द्वारा लिफ्ट के बंद करने की सुविधा ।

    . लिफ्ट ऑनर द्वारा किसी भी समय लिफ्ट में फंसे पैसेंजरो को बाहर निकालने हेतु मैन्युअल चाबी प्रदान कर डेमो द्वारा पूर्ण प्रशिक्षित करना

    खुबसूरत मीरर फिनीश के सिलींग द्वारा पल भर हेतु सुकून प्रदान करना ।

    दो वर्षों तक निशुल्क सेवा प्रदान करना एवं उसके पश्चात् भी न्यूनतम दरों में मेंटनेंस एवं साज-सज्जा करना ।

    वर्षों के अनुभवी उच्च स्तरीय टेक्नीशियनों द्वारा मशीनों को इंस्टॉल करवाना ।

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    161FansLike
    0SubscribersSubscribe

    Latest Articles

    दुर्ग! ,,एक ऐसी कंपनी जो कि छत्तीसगढ की नामी लिफ्ट कंपनी है जिसके मालिक कैलाश जैन बरमेचा लिफ्ट ही नहीं अपितु तरह- तरह के व्यापार में समाहित हैं। बहुमुखी प्रतिभा के डावर्सीफाइड व्यापार करने वाले व्यक्तित्व के विचार रखने वाले बरमेचा एलिवेटर के साथ-साथ एग्रीकल्चर यंत्र, उपयंत्र, टेक्सटाईल्स, फायनेंस, जेनसेट इत्यादि अनेकों प्रकार के व्यापार कर छत्तीसगढ में अनेकों युवाओं को रोजगार ही प्रदान नहीं करते अपितु कर्मचारियों से आत्मीयता से जुडकर एक परिवार की तरह रहकर आने वाली प्रत्येक विपदा हेतु सुरक्षा कवच प्रदान करते हैं। आइये इनके सेल्स प्रमोटर खेमचंद गुप्ता से एक मीठी मुलाकात करते हैं :- यूं तो आज समय-समय पर होने वाली घटनाओं और दुघर्टनाओं से व्यक्ति के मन में एक पल हेतु लिफ्ट में चढने पर भय समा जाता है, लेकिन छत्तीसगढ की रजिस्टर्ड कंपनी बरमेचा एलिवेटर्स ऐसी लिफ्टों का निर्माण कर रही है जिसके फीचर्स को देखने मात्र से भय तो बहुत दूर एक सुकून भरे सुखद पल की अनुभूति होती है। आधुनिकता के इस दौर में आज हमारा छत्तीसगढ भी तरक्कियों में ऊर्ध्वगमन कर रहा है तमाम आधुनिक उपकरणों को समाहित कर ऐसे ऐलिवेटर का निर्माण किया गया है जिसकी खूबियों को देखकर अनायश ही लिफ्ट में यात्रा करने हेतु मन में चंचलता आ जाती है। आइये इसके फीचर्स के बारे में कुछ जानकारियों प्राप्त करें फायर सेफ्टी स्वीच :- इमरजेंसी लेंडींग कराने हेतु ग्लास युक्त सेफ्टी स्वीच होता है जो कि अतिशीघ्र यात्रियों को ग्राउंडफ्लोर में लाकर मानसिक और शारीरिक राहत पहुंचाता है।. इमरजेंसी सूचनार्थ अलार्म :- केबिन में फंसे यात्रियों की पीडा को ग्राउंडफ्लोर तक पहुंचाने की ध्वनि पैदा करता है। कॉल कैंसिल स्वीच गलती से दबाये गये फ्लोर की कमांड को कैंसल कर सही फ्लोर में जाने के बटन को दबाने की सुविधा देनाl आटोडोर होल्ड स्वीच :- अत्याधिक देर तक डोर को ओपन रख सामग्रियों को केबिन में स्थानांतरित करने हेतु मैनूअल स्वीच को घण्टों होल्ड रखना ताकि बार-बार सेंसर ट्यूब खराब न हो । आटो स्वीच :- पैसेंजरों के केबिन से बाहर निकलने के पश्चात् लाईट एवं पंखों का स्वतः बंद होकर ऊर्जा की बचत होना । स्वतः निर्धारित सामयिक घडीः- ऑटोमेटिक टाईम सेटिंग वाली डिजीटल घडी का होना । इंटरकॉम :- केबिन में फंसे व्यक्तियों से बात करने हेतु इंटरकॉम सुविधा। स्टेनलेस स्टील (एस. एस. 304) का जंग रहित केबिन डोर :- भारत की सर्वश्रेष्ठ क्वालिटी के निर्माता कंपनी द्वारा निर्मित विठुर का मेंटनेंस रहित आटो डोर । . इनवर्टर सिस्टम :- बैटरी चलित इनवर्टर सिस्टम विद्युत प्रवाह के समाप्त होने पर नजदीकी फ्लोर में जाने हेतु । गुप्त ताला :- लिफ्ट ऑनर के लंबे समय तक उपयोग न करने पर गुप्त चाबी द्वारा लिफ्ट के बंद करने की सुविधा । . लिफ्ट ऑनर द्वारा किसी भी समय लिफ्ट में फंसे पैसेंजरो को बाहर निकालने हेतु मैन्युअल चाबी प्रदान कर डेमो द्वारा पूर्ण प्रशिक्षित करना खुबसूरत मीरर फिनीश के सिलींग द्वारा पल भर हेतु सुकून प्रदान करना । दो वर्षों तक निशुल्क सेवा प्रदान करना एवं उसके पश्चात् भी न्यूनतम दरों में मेंटनेंस एवं साज-सज्जा करना । वर्षों के अनुभवी उच्च स्तरीय टेक्नीशियनों द्वारा मशीनों को इंस्टॉल करवाना ।