दुर्ग..यहा महिला समिति द्वारा पिछले 10 वर्षों से गणेशबैठाया जाता हैसमिति के अध्यक्ष सुमन पाडेकेसाथ सहयोगी सदस्य अति उत्साह के साथ प्रतिदिन आरती के बाद रंगारंग कार्यक्रमका आयोजन रखते है इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से नाचते गाते नया पार दुर्ग से मूर्ति लेकर पहुचे विवेकानन्द नगर जहाँ भव्य स्वागत करते हुए मूर्ति को स्थापित किया गया उपाघ्यक्ष श्रीमतीकंचन सहगल नीतू साहू श्वेता शर्मा ने मंच व्यवस्था किसचिव लता ओम साहू मनोरमा तिवारी नीलू गजपाल साल भर की गतिविधि को सम्पादित किया कोषाध्यक्ष श्रीमती कल्पना ठाकरे श्रीमती सारिका देवांगन श्रीमती सिम्मी राज छाबड़ा द्वाराआय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया संरक्षण श्रीमती विद्युत मां शर्मा श्रीमती कृष्णा सिंगर श्रीमती गीता देशमुख का सहयोग प्राप्त होता रहता है
रंगारंग कार्यक्रम की जिम्मा श्रीमती ममता सिंह श्रीमती स्मृति शर्मा श्रीमती स्वच्छ स्वच्छ शर्मा श्रीमती जय श्री में हर श्रीमती जूही महल श्रीमती शिरीन पांडे द्वारा किया गया
वही गेम का आयोजन श्रीमती रानी चंद्राकर नीतू साहू पदमा चंद्राकर सावित्री सिंह मंजू तिवारी रोशनी गैलरी कृष्णा निर्मलकर मंजू मेघवाणी
द्वारा आयोजित किया गया
प्रतिभागी श्रीमती लता हेमंत साहू सरिता साहू रिहाना कुरेशी श्रीमती यामिनी सोनी दुर्गेश नंदिनी श्रीमती उपासना सोनी श्रीमती रिया रामटेक भावना सामंत के साथ सभी समिति के सदस्यों ने गेम में हिस्सा लिया
आभा सोनी यामिनी सोनी रुचि तनेजा योगिता वासनी कंचन जमुलकर मंजू साहू जय श्री साहू श्रीमती अर्चना दीक्षित श्रीमती संध्या भारद्वाज संगीता भिलाद मीणा दीक्षित ज्योति उपाध्याय के साथ समिति के सभी सदस्यों ने रंगारंग कार्यक्रम में प्रतिभागी बने
समिति के अध्यक्ष सुमन पांडे ने बताया कि रोज शाम को 7:00 बजे आरती के बाद 11:00 बजे तक विविध कार्यक्रम के साथ गरबा का आयोजन होता है जिन्हें अनंत चतुर्दशी के दिन सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा इस बार हवन दिनांक 17 सितंबर को सुबह 10:00 बजे रखा गया है और मूर्ति विसर्जन 18 सितंबर को दोपहर 3:00 बजे से समिति के सदस्यों के साथ-सा द अन्य सभी सदस्यों के साथ शीतला मंदिर तालाब के साथ विसर्जन किया जाएग
समिति के अध्यक्ष सहित समिति के पदाधिकारी ने अधिक से अधिक संख्या में लोगों से आग्रह किया है रोज आरती और भजन एवं विविध कार्यक्रमों में शामिल होकर सहयोग एवं सहभागिता निभाएं
Trending Now