दुर्ग.. Cgatoznews….आज के माहौल में जब यौन अपराध बहुत बढ़ गए है,बेटियां सुरक्षित नहीं है इसलिए
बेटी बचाओ मंच द्वारा फर्स्ट क्राई स्कूल नेहरू नगर में बेटियों की सुरक्षा के लिए एक कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें गुड टच और बेड टच की जानकारी दी गई।
मुख्य वक्ता के रूप में हरप्रीत मैडम उपस्थित थी उन्होंने बड़े रोचक अंदाज में बच्चों को जनदारी दी
मंच संचालन जिला अध्यक्ष रश्मि अग्रवाल ने किया और बताया कि बेटी बचाओ मंच का उद्देश्य बेटियों का सर्वांगीण विकास है इसी के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
उपस्थित टीचर्स एवम बच्चों का स्वागत शहर अध्यक्ष स्वाति गुप्ता ने किया। महा सचिव अवनी अग्रवाल ने स्कूल समिति का आभार किया और बच्चो का मुंह मीठा कराया गया।
स्कूल की संचालिका सृष्टि अग्रवाल ने बेटी बचाओ मंच का आभार किया और इसी तरह का आयोजन उनके स्कूल में करते रहने को कहा।
बेटी बचाओ मंच ने मुख्य वक्ता हरप्रीत मैडम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में शाला की टीचर्स,बच्चे एवम बेटी बचाओ मंच के सदस्य उपस्थित हुए।