More

    *बिलासपुर की बेटी साक्षी दुबे के एम्स मे आत्महत्या करने के पश्चात अब सामाजिक संस्थाओं ने तूल पकड़ लिया है साक्षी को न्याय दिलाने जगह-जगह मोर्चे खोले जा रहे है इसी तारतम्य में मानवता संस्था द्वारा रिवरव्यू मे श्रद्धांजलि दी गई *

    बिलासपुर की बेटी साक्षी दुबे आत्महत्या मामले में कोई ठोस कार्यवाही ना होगा देख अब मानवता ने साक्षी के परिजनों को न्याय दिलाने का बीड़ा उठाया है टीम मानवता ने इसी कड़ी में बिलासपुर के रिवरव्यू में काफी संख्या में एकत्रित होकर अपनी आवाज बुलंद की इस दौरान साक्षी के पिता सुरेंद्र दुबे भी आयोजन में पहुंचे मानवता के संस्थापक राजू चौबे ने बताया हमारी मांग है इसके स्वतंत्र न्यायिक जांच हो जिससे सच्चाई सामने आएगी उन्होंने बताया कि यूं ही कोई आत्महत्या नहीं करता उन्होंने कि यूं ही कोई आत्महत्या नहीं करता उन्होंने कहा एम्स के एचओडी डॉ नरेंद्र बोदे की गतिविधियां संदिग्ध लग रही है हमारी मांग है एवं प्रशासन सबसे पहले उनको पद से तत्काल हटाए जिसे जांच निष्पक्ष हो सके इस दौरान भारी संख्या में शहरवासियों को हुजूम बेटी को श्रद्धांजलि देने उमड़ पड़ा हर शख्स एम्स प्रशासन के लिए समान व्यवहार से रुष्ट है और न्याय की गुहार करते हुए शासन प्रशासन से मांग कर रहा है कि दोषियों पर कड़ी से कड़ी और जल्द से जल्द कार्यवाही हो

     

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    161FansLike
    0SubscribersSubscribe

    Latest Articles

    बिलासपुर की बेटी साक्षी दुबे आत्महत्या मामले में कोई ठोस कार्यवाही ना होगा देख अब मानवता ने साक्षी के परिजनों को न्याय दिलाने का बीड़ा उठाया है टीम मानवता ने इसी कड़ी में बिलासपुर के रिवरव्यू में काफी संख्या में एकत्रित होकर अपनी आवाज बुलंद की इस दौरान साक्षी के पिता सुरेंद्र दुबे भी आयोजन में पहुंचे मानवता के संस्थापक राजू चौबे ने बताया हमारी मांग है इसके स्वतंत्र न्यायिक जांच हो जिससे सच्चाई सामने आएगी उन्होंने बताया कि यूं ही कोई आत्महत्या नहीं करता उन्होंने कि यूं ही कोई आत्महत्या नहीं करता उन्होंने कहा एम्स के एचओडी डॉ नरेंद्र बोदे की गतिविधियां संदिग्ध लग रही है हमारी मांग है एवं प्रशासन सबसे पहले उनको पद से तत्काल हटाए जिसे जांच निष्पक्ष हो सके इस दौरान भारी संख्या में शहरवासियों को हुजूम बेटी को श्रद्धांजलि देने उमड़ पड़ा हर शख्स एम्स प्रशासन के लिए समान व्यवहार से रुष्ट है और न्याय की गुहार करते हुए शासन प्रशासन से मांग कर रहा है कि दोषियों पर कड़ी से कड़ी और जल्द से जल्द कार्यवाही हो