बिलासपुर की बेटी साक्षी दुबे आत्महत्या मामले में कोई ठोस कार्यवाही ना होगा देख अब मानवता ने साक्षी के परिजनों को न्याय दिलाने का बीड़ा उठाया है टीम मानवता ने इसी कड़ी में बिलासपुर के रिवरव्यू में काफी संख्या में एकत्रित होकर अपनी आवाज बुलंद की इस दौरान साक्षी के पिता सुरेंद्र दुबे भी आयोजन में पहुंचे मानवता के संस्थापक राजू चौबे ने बताया हमारी मांग है इसके स्वतंत्र न्यायिक जांच हो जिससे सच्चाई सामने आएगी उन्होंने बताया कि यूं ही कोई आत्महत्या नहीं करता उन्होंने कि यूं ही कोई आत्महत्या नहीं करता उन्होंने कहा एम्स के एचओडी डॉ नरेंद्र बोदे की गतिविधियां संदिग्ध लग रही है हमारी मांग है एवं प्रशासन सबसे पहले उनको पद से तत्काल हटाए जिसे जांच निष्पक्ष हो सके इस दौरान भारी संख्या में शहरवासियों को हुजूम बेटी को श्रद्धांजलि देने उमड़ पड़ा हर शख्स एम्स प्रशासन के लिए समान व्यवहार से रुष्ट है और न्याय की गुहार करते हुए शासन प्रशासन से मांग कर रहा है कि दोषियों पर कड़ी से कड़ी और जल्द से जल्द कार्यवाही हो