बिलासपुर: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आज तारबाहर एवं सिविल लाइन थाना में लिखित शिकायत प्राप्त हुई, जिसमें एमिगोस बार एवं तंत्रा बार के संचालक एवं मैनेजमेंट के द्वारा फेसबुक, इंस्टाग्राम एवं व्हाट्सएप के माध्यम से महिलाओं का अश्लील एवं कमोत्तेजक पोस्ट जारी किया गया है एवं बार में प्रतिदिन भांति-भांति का प्रलोभन देकर अश्लीलता एवं आपराधिक गतिविधियो को बढावा दिया जा रहा है। शिकायत पर सिविल लाइन एवं तारबाहर थाना में भारतीय न्याय संहिता कि धारा 79, 294, 3(5) सूचना प्राद्योगिकी की धारा 67, स्त्री अशिष्ट रूपण अधिनियम की धारा 6 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। उक्त दोनों बार में पुलिस अधीक्षक के द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक निमितेश सिंह सिविल लाइन थाना एवं ताार बहार थाना गोपाााल सतपति के नेतृत्व में संयुक्त टीम गठित कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। तंत्रा एवं एमिगोस बार में रेड कार्यवाही की गई एवं महिलाओ से संबधित आपत्तिजनक पोस्ट व अन्य सामग्री जब्त कर विधिवत कार्यवाही की जा रही है।
Trending Now