More

    *शिक्षक सम्मान समारोह*

    दुर्ग…सेवा परमोधर्म की भावना के साथ लायंस क्लब दुर्ग सिटी द्वारा 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर सरस्वती शिशु उच्चतर माध्यमिक शाला सेक्टर 4 के  शिक्षकों,प्रिंसिपल श्रीमती संगीता पवार जी,शाला समिति के अध्यक्ष पांडे जी,सचिव नायडू जी,कोषाध्यक्ष अनिल त्रिपाठी,अतुल जी शाला समिति के अन्य मेंबर्स को मिलाकर 50 शिक्षकों का सम्मान शॉल,मोमेंटोभेंटकर किया।

    लायन अध्यक्ष सुमन पांडे ने उपस्थित सभी शिक्षक एवम लायन साथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आज आप सभी का सम्मान करते हुए कहा वंदन गुरु को गुरु सत्ता को जिनसे शिक्षा हमने पाई श्रद्धा एवं प्रज्ञा से युक्त है उनकी सत्ता सबने गाई यह हमारासौभाग्य है कि हमे ऐसे गुरूजनों कासम्मान करने काअवसर मिला।

    प्राचार्य संगीता पवार ने अपने उद्बोधन में लायंस क्लब को सर्वश्रेष्ठ सेवा भावी संस्था बता कर अध्यक्ष सुमन पांडे के कार्यो की सराहना की विद्यालय के समिति के सभी पदाधिकारी गन एवं आचार्यो ने सभा को संबोधित किया और क्लब के कार्यो की सराहना की

    मंच संचालन ला अनिता तिवारी एवम एमजेएफ़ ला रौनक जमाल ने किया।

    इस अवसर पर अध्यक्ष सुमन पांडे द्वारा*पर्यावरण संरक्षण* के तहत *कपड़े के थैले बनवाकर* बांटे गए।

    आभार करते हुए सचिव ला रश्मि अग्रवाल ने कहा कि गुरु गोविंद दोऊ खड़े,काके लागू पाय।

    बलिहारी गुरु आपको, गोविंद दियो बताए* जिनकी एसी महिमा उन गुरुओं का सम्मान करते हुए हम अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

    कार्यक्रम प्रभारी *ला पुरुषोत्तम टावरी जी थे*

    इस अवसर पर *अध्यक्ष लायन सुमन पांडे,सचिव लायन रश्मि अग्रवाल,pmjf सतीष चंद सुराना,लायन एस पी एस दुलई,लायन अमर सिंह गुप्ता,लायन पुरुषोत्तम टावरी,Mjf लायन रौनक जमाल लायन कैलाश जैन बरमेचा,लायन अनिता तिवारी,लायन सुनील अग्रवाल,लायन महमूद हिरानी,किरण,पिंकी,गुड़िया मानिकपुरी,प्रीति,कमलजीत,सोनू,अमृता, संदीपा,सुचित्रा,संगीता उपस्थित थे*

    सचिव

    लायन रश्मि अग्रवाल

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    161FansLike
    0SubscribersSubscribe

    Latest Articles

    दुर्ग...सेवा परमोधर्म की भावना के साथ लायंस क्लब दुर्ग सिटी द्वारा 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर सरस्वती शिशु उच्चतर माध्यमिक शाला सेक्टर 4 के  शिक्षकों,प्रिंसिपल श्रीमती संगीता पवार जी,शाला समिति के अध्यक्ष पांडे जी,सचिव नायडू जी,कोषाध्यक्ष अनिल त्रिपाठी,अतुल जी शाला समिति के अन्य मेंबर्स को मिलाकर 50 शिक्षकों का सम्मान शॉल,मोमेंटोभेंटकर किया। लायन अध्यक्ष सुमन पांडे ने उपस्थित सभी शिक्षक एवम लायन साथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आज आप सभी का सम्मान करते हुए कहा वंदन गुरु को गुरु सत्ता को जिनसे शिक्षा हमने पाई श्रद्धा एवं प्रज्ञा से युक्त है उनकी सत्ता सबने गाई यह हमारासौभाग्य है कि हमे ऐसे गुरूजनों कासम्मान करने काअवसर मिला। प्राचार्य संगीता पवार ने अपने उद्बोधन में लायंस क्लब को सर्वश्रेष्ठ सेवा भावी संस्था बता कर अध्यक्ष सुमन पांडे के कार्यो की सराहना की विद्यालय के समिति के सभी पदाधिकारी गन एवं आचार्यो ने सभा को संबोधित किया और क्लब के कार्यो की सराहना की मंच संचालन ला अनिता तिवारी एवम एमजेएफ़ ला रौनक जमाल ने किया। इस अवसर पर अध्यक्ष सुमन पांडे द्वारा*पर्यावरण संरक्षण* के तहत *कपड़े के थैले बनवाकर* बांटे गए। आभार करते हुए सचिव ला रश्मि अग्रवाल ने कहा कि गुरु गोविंद दोऊ खड़े,काके लागू पाय। बलिहारी गुरु आपको, गोविंद दियो बताए* जिनकी एसी महिमा उन गुरुओं का सम्मान करते हुए हम अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। कार्यक्रम प्रभारी *ला पुरुषोत्तम टावरी जी थे* इस अवसर पर *अध्यक्ष लायन सुमन पांडे,सचिव लायन रश्मि अग्रवाल,pmjf सतीष चंद सुराना,लायन एस पी एस दुलई,लायन अमर सिंह गुप्ता,लायन पुरुषोत्तम टावरी,Mjf लायन रौनक जमाल लायन कैलाश जैन बरमेचा,लायन अनिता तिवारी,लायन सुनील अग्रवाल,लायन महमूद हिरानी,किरण,पिंकी,गुड़िया मानिकपुरी,प्रीति,कमलजीत,सोनू,अमृता, संदीपा,सुचित्रा,संगीता उपस्थित थे* सचिव लायन रश्मि अग्रवाल