बिलासपुर…दिनाँक 29 .8. 24 दिन गुरुवार को सेंट जेवियर्स हाई स्कूल व्यापार विहार में ,*मेजर ध्यानचंद जी* के जन्म दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया गया ।जिसमें (मोंटेसरी) पूर्व प्राथमिक कक्षाओं के नन्हे मुन्नों नेभाग लिया ।मुख्य अतिथि के रूप में डी .पी.विप्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय से सहायक खेल अधिकारी मैडम सृष्टि कंसकार निमंत्रित थी।शाला के शिक्षा अधिकारी एवं प्राचार्य श्री बी.बी.महाता द्वारा उनका स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि ने बच्चों को खेल के लिए प्रोत्साहित करते हुए अपने अभिभाषण में कहा -कि बचपन से खेल का अभ्यास करना चाहिए ।अपने खान-पान का ध्यान रखना चाहिए ।हार- जीत की परवाह किए बगैर खेल में प्रतिभागी बनना चाहिए। छात्रों ने खेल दिवस का भरपूर मजा लिया ।विजयी छात्रों को मुख्य अतिथि सृष्टि कंसकार, शाला के शिक्षा अधिकारी व प्राचार्य श्री बी.बी.महाता उप प्राचार्या मैडम रंजना बहादुर, प्रधानाचार्या मैडम ए.ललिता द्वारा मेडल वितरित किया गया। अंत में सभी अतिथियों एवं शाला के सदस्यों का धन्यवाद दिया गया। इस कार्यक्रम में शाला के प्रबंधन समिति के सदस्य शिक्षक गण और छात्र-छात्रा शामिल हुए।
Trending Now