More

    *स्वर्ण जयंती महोत्सव पर बाबा रामदेव मंदिर समिति निकालेगी भव्य शोभायात्रा*

     

    दुर्ग। गंजपारा स्थित श्री बाबा रामदेव मंदिर इस वर्ष अपने स्थापना का 50वां वर्ष मना रहा है। स्वर्ण जयंती महोत्सव को यादगार बनाने मंदिर समिति द्वारा इस वर्ष द्वारिकाधीश के अवतार श्री बाबा रामदेव जी के जन्मोत्सव पर 4 सितंबर से 15 सितंबर तक विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन किए गए है। जिसमें वृंदावन से पधारे कथावाचक श्यामदेव शास्त्री के श्रीमुख से श्री रामदेव बाबा के जीवन पर आधारित संगीतमय अमृतकथा,भजन संध्या,कलश यात्रा,भव्य शोभायात्रा,ध्वज यात्रा व अन्य धार्मिक कार्यक्रम शामिल है। स्वर्ण जयंती महोत्सव की शुरुआत 4 सितंबर को दोपहर 3 बजे भव्य कलश यात्रा के साथ होगी,वहीं शाम साढ़े 6 बजे मंदिर निर्माण में योगदान देने वाले आधार स्तंभों का सम्मान भी किया जाएगा। 14 सितंबर को संध्या साढ़े 6 बजे श्री बाबा रामदेव की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। 15 सिंतबर को प्रात: साढ़े 9 बजे सवामणी एवं संगीतमय सुंदरकाण्ड के पाठ उपरांत महाप्रसादी का वितरण के बाद महोत्सव का समापन होगा। स्वर्ण जयंती महोत्सव को लेकर मंदिर में राजस्थान व दिल्ली के कलाकारों द्वारा विशेष साज-सज्जा की गई है। जो आकर्षण का केन्द्र बने हुए है। 12 दिवसीय इस स्वर्ण जयंती महोत्सव में सकल समाज सहभागी बनेगा। फलस्वरुप मंदिर समिति द्वारा समाज प्रमुखों व अन्य संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर महोत्सव में उनकी जिम्मेदारी तय करने की भी तैयारी है। यह बातें माहेश्वरी पंचायत के अध्यक्ष अशोक राठी,श्री बाबा रामदेव मंदिर समिति अध्यक्ष मुकेश राठी व समाजसेवी बंटी शर्मा ने शनिवार को मीडिया से संयुक्त चर्चा में कही। इस दौरान माहेश्वरी पंचायत सचिव डॉ. शंकरलाल दम्मानी,उपाध्यक्ष आनंद राठी, कोषाध्यक्ष आनंद चांडक, सह-सचिव जितेन्द्र राठी,चंद्राकांत राठी,राहुल शर्मा व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। मीडिया से चर्चा में मंदिर समिति के अशोक राठी,मुकेश राठी व बंटी शर्मा ने बताया कि 4 सितंबर को आयोजित कलश यात्रा दोपहर 3 बजे गांधी चौक स्थित राम मंदिर से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण करते हुए श्री बाबा रामदेव मंदिर गंजपारा पहुंचेगी। कथावाचक श्यामदेव शास्त्री द्वारा प्रतिदिन रात्रि 8.30 बजे से श्री रामदेव बाबा के जीवन पर आधारित कथाओं का श्रद्धालुओं को रसपान करवाया जाएगा। श्री बाबा रामदेव की भव्य शोभायात्रा 14 सितंबर को संध्या 6.30 बजे निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण करेगी। सकल समाज व संगठनों द्वारा शोभायात्रा की जगह-जगह स्वागत करने की तैयारी की गई है।

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    161FansLike
    0SubscribersSubscribe

    Latest Articles

      दुर्ग। गंजपारा स्थित श्री बाबा रामदेव मंदिर इस वर्ष अपने स्थापना का 50वां वर्ष मना रहा है। स्वर्ण जयंती महोत्सव को यादगार बनाने मंदिर समिति द्वारा इस वर्ष द्वारिकाधीश के अवतार श्री बाबा रामदेव जी के जन्मोत्सव पर 4 सितंबर से 15 सितंबर तक विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन किए गए है। जिसमें वृंदावन से पधारे कथावाचक श्यामदेव शास्त्री के श्रीमुख से श्री रामदेव बाबा के जीवन पर आधारित संगीतमय अमृतकथा,भजन संध्या,कलश यात्रा,भव्य शोभायात्रा,ध्वज यात्रा व अन्य धार्मिक कार्यक्रम शामिल है। स्वर्ण जयंती महोत्सव की शुरुआत 4 सितंबर को दोपहर 3 बजे भव्य कलश यात्रा के साथ होगी,वहीं शाम साढ़े 6 बजे मंदिर निर्माण में योगदान देने वाले आधार स्तंभों का सम्मान भी किया जाएगा। 14 सितंबर को संध्या साढ़े 6 बजे श्री बाबा रामदेव की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। 15 सिंतबर को प्रात: साढ़े 9 बजे सवामणी एवं संगीतमय सुंदरकाण्ड के पाठ उपरांत महाप्रसादी का वितरण के बाद महोत्सव का समापन होगा। स्वर्ण जयंती महोत्सव को लेकर मंदिर में राजस्थान व दिल्ली के कलाकारों द्वारा विशेष साज-सज्जा की गई है। जो आकर्षण का केन्द्र बने हुए है। 12 दिवसीय इस स्वर्ण जयंती महोत्सव में सकल समाज सहभागी बनेगा। फलस्वरुप मंदिर समिति द्वारा समाज प्रमुखों व अन्य संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर महोत्सव में उनकी जिम्मेदारी तय करने की भी तैयारी है। यह बातें माहेश्वरी पंचायत के अध्यक्ष अशोक राठी,श्री बाबा रामदेव मंदिर समिति अध्यक्ष मुकेश राठी व समाजसेवी बंटी शर्मा ने शनिवार को मीडिया से संयुक्त चर्चा में कही। इस दौरान माहेश्वरी पंचायत सचिव डॉ. शंकरलाल दम्मानी,उपाध्यक्ष आनंद राठी, कोषाध्यक्ष आनंद चांडक, सह-सचिव जितेन्द्र राठी,चंद्राकांत राठी,राहुल शर्मा व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। मीडिया से चर्चा में मंदिर समिति के अशोक राठी,मुकेश राठी व बंटी शर्मा ने बताया कि 4 सितंबर को आयोजित कलश यात्रा दोपहर 3 बजे गांधी चौक स्थित राम मंदिर से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण करते हुए श्री बाबा रामदेव मंदिर गंजपारा पहुंचेगी। कथावाचक श्यामदेव शास्त्री द्वारा प्रतिदिन रात्रि 8.30 बजे से श्री रामदेव बाबा के जीवन पर आधारित कथाओं का श्रद्धालुओं को रसपान करवाया जाएगा। श्री बाबा रामदेव की भव्य शोभायात्रा 14 सितंबर को संध्या 6.30 बजे निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण करेगी। सकल समाज व संगठनों द्वारा शोभायात्रा की जगह-जगह स्वागत करने की तैयारी की गई है।