More

    *डी एल एस कॉलेज से कंप्यूटर चोरी करने वाला आरोपी एवं खरीददार चढ़े सरकंडा पुलिस के हत्थे*

    बिलासपुर..कॉलेज के ही लाइब्रेरी अटेंडर एवं चपरासी द्वारा दिया गया घटना को अंजाम मामला कुछ इस प्रकार है कि प्रार्थी प्रताप पांडे प्रभारी प्राचार्य d.l.s. कॉलेज सरकंडा द्वारा दिनांक 9 साथ 2021 को रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कॉलेज के कंप्यूटर विभाग के लैब में रखे हुए कंप्यूटर लॉकडाउन के कारण उपयोग नहीं हो रहे थे दिनांक 8.7. 2021 को कंप्यूटर विभाग के अधिकारी द्वारा कंप्यूटर रूम देखकर बताया गया कि लैब में रखे 7 नग कंप्यूटर गायब है तब लैब में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखने पर ज्ञात हुआ कि कॉलेज के लाइब्रेरियन अटेंडर शुभम पांडे एवं चपरासी शिवम गौराहा तथा एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा दिनांक 13.7.2021 से 6.7. 2021 तक कुल 7 नग कंप्यूटर कॉलेज में चोरी कर ले गए हैं प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध धारा 457 380 भादवी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी गुप्ता द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा कर आरोपियों की पतासाजी हेतु निर्देश प्राप्त कर थाना सरकंडा में गवाहों से पूछताछ कर कथन लिया गया तथा आरोपियों की तलाश की गई आरोपी शिवम गौरव को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपराध स्वीकार किया तथा चोरी करने में मदद करने के एवज में शुभम पांडे द्वारा ₹1000 देना बताया जो रकम ₹1000 शिवम गोरहा से जप्त की गई पूछताछ के आधार पर आरोपी शिवम गोरहा के निशानदेही पर आरोपी शुभम पांडे द्वारा अपने गांव बदरा में बेचे गए चोरी के कंप्यूटर को आरोपी दीपक राजपूत पिता शिवम राजपूत उम्र 19 वर्ष बदरा से 2 नग कंप्यूटर सेट कुल कीमत ₹20000 का जप्त किया गया प्रकरण में आरोपी शिवम गौराहा पिता राज गौरहा उम्र 20 वर्ष ग्राम सेंदरी थाना रतनपुर जिला बिलासपुर गली नं चार बंगाली पारा सरकंडा एवं दीपक राजपूत पिता किशन राजपूत उम्र 19 वर्ष ग्राम बदरा थाना पथरिया को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया…

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    161FansLike
    0SubscribersSubscribe

    Latest Articles

    बिलासपुर..कॉलेज के ही लाइब्रेरी अटेंडर एवं चपरासी द्वारा दिया गया घटना को अंजाम मामला कुछ इस प्रकार है कि प्रार्थी प्रताप पांडे प्रभारी प्राचार्य d.l.s. कॉलेज सरकंडा द्वारा दिनांक 9 साथ 2021 को रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कॉलेज के कंप्यूटर विभाग के लैब में रखे हुए कंप्यूटर लॉकडाउन के कारण उपयोग नहीं हो रहे थे दिनांक 8.7. 2021 को कंप्यूटर विभाग के अधिकारी द्वारा कंप्यूटर रूम देखकर बताया गया कि लैब में रखे 7 नग कंप्यूटर गायब है तब लैब में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखने पर ज्ञात हुआ कि कॉलेज के लाइब्रेरियन अटेंडर शुभम पांडे एवं चपरासी शिवम गौराहा तथा एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा दिनांक 13.7.2021 से 6.7. 2021 तक कुल 7 नग कंप्यूटर कॉलेज में चोरी कर ले गए हैं प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध धारा 457 380 भादवी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी गुप्ता द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा कर आरोपियों की पतासाजी हेतु निर्देश प्राप्त कर थाना सरकंडा में गवाहों से पूछताछ कर कथन लिया गया तथा आरोपियों की तलाश की गई आरोपी शिवम गौरव को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपराध स्वीकार किया तथा चोरी करने में मदद करने के एवज में शुभम पांडे द्वारा ₹1000 देना बताया जो रकम ₹1000 शिवम गोरहा से जप्त की गई पूछताछ के आधार पर आरोपी शिवम गोरहा के निशानदेही पर आरोपी शुभम पांडे द्वारा अपने गांव बदरा में बेचे गए चोरी के कंप्यूटर को आरोपी दीपक राजपूत पिता शिवम राजपूत उम्र 19 वर्ष बदरा से 2 नग कंप्यूटर सेट कुल कीमत ₹20000 का जप्त किया गया प्रकरण में आरोपी शिवम गौराहा पिता राज गौरहा उम्र 20 वर्ष ग्राम सेंदरी थाना रतनपुर जिला बिलासपुर गली नं चार बंगाली पारा सरकंडा एवं दीपक राजपूत पिता किशन राजपूत उम्र 19 वर्ष ग्राम बदरा थाना पथरिया को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया...