बिलासपुर… MCB जिले के पोड़ी थाना क्षेत्र का युवक कृष्णा भांडू जो की राजश्री फैक्ट्री मे कार्यरत था,मई मे कोरिया क्षेत्र की एक नाबालिक लड़की को बहला फुसला कर सिरगिट्टी क्षेत्र के महिमा नगर साई मंदिर के समीप के. मोहन राव के मकान मे किराये दार के रूप मे रह रहा था। नाबालिक के गायब होने पर उनके परिजनों ने पोड़ी थाना मे रिपोर्ट दर्ज कराई जिसके आधार पर पुलिस ने पिछले महीने 23 जुलाई को आरोपी कृष्णा भांडू को सिरगिट्टी क्षेत्र से गिरफ्तार कर व नाबालिक को दस्तायाब कर कोरिया के पोड़ी थाना ले गई जहाँ आरोपी के ऊपर अपहरण का अपराध दर्ज होने पर उस पर कार्यवाही करते हुए जेल भेज दी आज दिनाँक को पोड़ी थाना पुलिस नाबालिग को लेकर महिमा नगर साई मंदिर स्तिथि के. मोहन राव के निवास पहुँच कर मामले की सम्पूर्ण जानकारी लेने पूछताछ की हैं।